CG NEWS:भव्य कवि सम्मेलन के साथ त्रिदिवसीय विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ संपन्न

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS :रायगढ़ । वैष्णवपुरम महिमानगर,हमीरपुर (बॉर्डर) छत्तीसगढ़ ~ओड़िशा में प्रत्येक वर्ष विश्व शांति ब्रह्म यज्ञ के साथ विराट मेला का आयोजन किया जाता है । जिसमें दूर-दूर से नागा साधु संतों की उपस्थिति होती है  । बाबा तुलादास जी व बाबा बिरेंद्र दास का आशीर्वाद इस क्षेत्र को बड़े अंतराल से मिलता रहा है ।
इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालुओं के बीच क्षेत्र के प्रतिष्ठित नेता सुरेंद्र सिंह सिदार  की अध्यक्षता में विश्व शांति के हवन कुंड में आहुति दी गई ।जहॉं सांसद गोमती साय  व विधायक चक्रधर सिंह सिदार, कुसुम टेटे MLA हेमगिर, पूर्व विधायक सुनीति राठिया की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।  इस दौरान विशाल भंडारा की व्यवस्था की गई थी ।  प्रतिष्ठित इस मेले में मीना बाजार के रोमांच व आकर्षण ने सबको प्रभावित किया  जहॉं त्रिदिवसीय मेले में 5 किमी. तक रोड़ जाम रही । लोगों के सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था भी की गई थी ।
यज्ञ स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन के साथ प्राचार्य महिमा विद्या मंदिर भागीरथी गुप्ता के संयोजन में विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था । जिसमें बिलासपुर के शरद यादव के संचालन में अरविंद सोनी,सुधा देवांगन,अजय पटनायक,हरेंद्र डनसेना,तेजराम नायक,गुलशन खम्हारी,जगबंधु यादव,सुखदेव राठिया,केशिका साहू,नेहा ठेठवार,संग्राम सिदार, व सुकेशी प्रधान ने अपने काव्य पुष्प से इस पावन मंच को सुरभित किया जिसमें लगभग रात्रि 12बजे तक श्रद्धालु उपस्थित रहे । जिसमें छत्तीसगढ़ी,हिन्दी व ओड़िया भाषा में भी काव्य पाठ किया । जिसने सबका ध्यान खींचा ।अंत में सभी साहित्यकारों को अलख ज्योति सम्मान से सम्मानित कर अगले वर्ष पुनः कार्यक्रम कराने के आश्वासन के साथ आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
इस पूरे कार्यक्रम में विश्व शांति ब्रह्म यज्ञ महिमा बाल्य लीला समिति के गणमान्य पदाधिकारी गण अध्यक्ष~सुरेंद्र सीदार (पूर्व डीडीसी/अध्यक्ष जिला लघु वनोपज रायगढ़),अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती जानकी राठिया (सरपंच ग्राम पंचायत समकेरा) कोषाध्यक्ष यशपाल बेहरा  ( गौंटिया धौंराभाठा, उप सरपंच ) ,पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा  (गौंटिया हमीरपुर, उप सरपंच),सचिव एस एन गुप्ता
बाबा द्वारा दीक्षित शिष्य गण , विद्यार्थीयों के समस्त अभिभावक, सरपंच हमीरपुर  सुरेश ,सभी समिति सदस्य गण मुरलीधर प्रधान, बाबू लाल गुप्ता  , देवनारायण साहू , शिक्षक आर डी गुप्ता, मोहित , नरसिंह ने कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति और सहयोग से पराकाष्ठा तक पहुंचाया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close