व्यापमं के तहत ली गई 3 परीक्षाएं की गईं निरस्त,धांधली सामने के बाद गृह मंत्री ने कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

मध्य प्रदेश में व्यापमं (पीईबी) के तहत ली गईं 3 परीक्षाओं में धांधली सामने आने के बाद यह निरस्त की गईं हैं (Exam Cancel). वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग भर्ती के एक्जाम निरस्त किए गए हैं. दरअसल फरवरी में हुई इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक (Paper Leak) होने की सूचना आई थी. जिसके बाद जांच के आधार पर परीक्षा निरस्त की‌ गई है. मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि अब से हर रिजल्ट की स्क्रूटनी होगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

व्यापमं के तहत ली गई इन परीक्षाओं में कुछ बच्चों ने फर्जीवाड़े की शिकायत की‌ थी, जिसके बाद एसईडीसी (टेक्निकल कमेटी) द्वारा जांच की गई. जांच में पाया गया कि 10 फरवरी को एक लॉग में प्रश्नपत्र लीक हुआ था, जिसकी परीक्षा व्यापम ने 11 फरवरी को कराई थी. धांधली की खबर सामने आने के बाद 2020-21 की परीक्षाओं की जांच हुई थी. ये पेपर सिस्टम हैक करके लीक किया गया था.

नहीं पाई गई पीईबी के किसी कर्मचारी की संलिप्तता

जांच में पाया गया कि कुल 10 में 3 परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हुए थे. यह एग्जाम एनसईआईटी (NCEIT) संस्था द्वारा कराया गया था. एनसईआईटी एक बड़ी और नामी कंपनी है. यहां तक की रेलवे भर्ती परीक्षा भी यही एजेंसी कराती है. हालांकि इस पेपर लीक मामले में अबतक पीईबी के किसी कर्मचारी की संलिप्तता नहीं पाई गई है लेकिन साइबर सेल इसकी जांच करेगी.

कांग्रेस ने भी उठाए थे परीक्षा को लेकर सवाल

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब से हर परिणाम की स्क्रूटनी होगी. दरअसल इस मामले में एक शिकायत की गई थी कि कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में कई लोगों का एक जैसे नंबर आए थे. मामले में कांग्रेस और दिग्विजय सिंह ने भी परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close