मेरा बिलासपुर

जुआ खेलते तीन जुआरी गिरफ्तार..कार,नगद समेत आधा दर्जन बाइक जब्त..आरोपिपो पर जुआ एक्ट की कार्रवाई

बिलासपुर—मस्तूरी पुलिस ने दांव लगाते तीन जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास नगद समेत मोबाइल,मोटरसायकल और कार बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी गतौरा, कोटमी सोनार के रहने वाले है। आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।  
 
  पकड़े गए आरोपियों का नाम
1) शुभम यादव पिता चैतराम यादव उम्र २१ वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी
२) अजय धीवर पिता रामायण धीवर उम्र २० वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी
३) दीपेश कुर्रे पिता परमानंद उम्र २८ वर्ष साकिन कोटमी सोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा 
 
बरामद सामान
             पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से  कुल 42०० रूपयों के अलावा अलावा दर्जन मोटरसाइकिल ,मोबाइल और एक टाटा टाइगर कार बरामद हुआ है। 
 
              मस्तूरी थानेदार प्रकाश कांत ने बताया कि आलाधिकारियों के निर्देश और मुखबीर की सूचना पर टीम ने ग्राम रलिया में धावा होला। इस दौरान तीनों आरोपियों को बावन पत्ती पर दांव लगाते पकड़ा गया। यद्यपि आरोपियों ने भागने का प्रयास भी किया। लेकिन घेराबन्दी कर तीनो को टीम ने धर दबोचा।
 
                   आरोपियों के कब्जे से 4200 रूपये नगदी, आधा दर्जन मोटरसाइकिल,मोबाइल के अलावा एक टाटा टाइगर कार जब्त किया गया। सभी आरोपियो के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

नगर विधायक ने केन्द्र सरकार को बताया निरंकुश..कहा.. देश महंगाई में जल रहा..रेलवे कर्मचारियों को बनाया जा रहा निशाना..इतिहासकारों ने इसे ही बताया तानाशाही

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker