जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, तीन लोग घायल

Shri Mi
3 Min Read

Firing News : मुरैना शहर में आए दिन कोई ना कोई वारदात घटित होती ही रहती है ऐसा लगता है यहां विवाद होना आम बात हो गई है जिले की पुलिस भी इन वारदातों पर रोकथाम करने में नाकाम से दिखाई दे रही है ऐसी ही मामला मुरैना जिले के शांताबाग कॉलोनी में उस समय भगदढ़ गई जब दोनों पक्षों की तरफ से गोलियां चलीं। लोग डर की वजह से अपने-अपने घरों में घुस गए। कुछ लोग छत पर चढ़कर फायरिंग कर रहे थे, तो कुछ जमीन से फायरिंग करके जवाब दे रहे थे।

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि शहर के अंतर्गत आने वाले थाना कोतवाली क्षेत्र के तहत एसपी बंगले के पीछे शांताबाग कॉलोनी में एक खली प्लॉट को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई। जिस पर दोनों पक्ष अपना हक़ जता रहे थे। जब एक पक्ष लंबे समय बाद न्यायालय से उस जमीन के हक में जीत गया तो उसने उस प्लाट पर निर्माण कराना चाहा। शुक्रवार को जब एक पक्ष के लोग उस प्लॉट पर निर्माण करने पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने उन पर फायरिंग करना शुरु कर दी।

इस पर दूसरे पक्ष ने भी जवाबी फायरिंग शुरु कर दी। दोनों तरफ से गोलियां चलीं जिसमें तीन लोगों के गोलियों के छर्रे लगे हैं।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना शहर की शांताबाग कॉलोनी में कलुआ सिकरवार व गिर्राज सिकरवार के बीच लंबे समय से एक प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष इस प्लॉट पर अपना कब्जा रखना चाह रहे हैंं। दोनों पक्षों ने उस प्लाट पर कब्जे को लेकर पंचायतें की।

कई पंचायतें जोड़ी गईं लेकिन प्लॉट पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद दोनों पक्ष न्यायालय की शरण में चले गए। न्यायालय में लंबे समय तक दोनों के बीच केस चला तथा बाद में न्यायालय ने कलुआ सिकरवार के पक्ष में अपना फैसला सुना दिया। फैसला मिलने के बाद कलुआ सिकरवार ने जहां उस प्लाट पर निर्माण कराने के लिए शुक्रवार को काम शुरु करना चाहा तो गिर्राज सिकरवार ने फायरिंग करके उन्हें रोक दिया। इसके बाद गिर्राज सिकरवार व उसके साथियों ने भी जवाबी फायरिंग शुरु कर दी। दोनों के बीच लगभग 10 से 12 राउंड गोली फायर हुई है इस मामले में तीन लोगों के छर्रे लगे हैं। जिसमे दो लोग कलुआ सिकरवार व एक गिर्राज सिकरवार के पक्ष का हैं। कोतवाली थाना पुलिस को जैसे ही इस घटना की खबर लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को थाने लेकर पहुंची।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close