Kanker- बाबा मंदिर में विधिविधान से सभी मूर्तियां स्थापित, महाप्रसादी में शामिल हुए तीन हजार श्रद्घालु

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांकेर। पुराना कम्यूनिटी हाल के पास नवनिर्मित बाबा मंदिर में बाबा रामदेव रूणीचा वाले, राम लक्ष्मण सीता, राधा कृष्ण, माता दुर्गा तथा बजरंग बली की मूर्तियां विधिविधान से पूजा अर्चना कर स्थापित की गई। मूर्तियां स्थापित होने के बाद मंदिर परिसर में महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें तीन हजार लोग शामिल हुए तथा प्रसादी के रूप में भोजन ग्रहण किया। रात में मंदिर परिसर में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महासमुंद के रामदेव जम्मा जागरण भजन ग्रुप के कलाकारों ने प्रस्तुती दी। भक्ति गीतों पर श्रद्घालु देर रात तक झूमते रहे।

बाबा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 24 जनवरी से कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ था। पहले दिन सभी मूर्तियों का जलाधिवास किया गया। 25 जनवरी को सभी मूर्तियों का अन्नाधिवास किया गया। 26 जनवरी को सभी मूर्तियों का फलाधिवास किया गया। 27 जनवरी को हवन पूजन किया गया तथा 28 जनवरी को सभी मूर्तियों की विधिवत स्थापना की गई।

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजन राजनांदगांव से पहुंची पंडितों की टीम ने कराया। इसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। मूर्तियों की स्थापना के बाद मंदिर के पट श्रद्घालुओं के दर्शन हेतु खोले गए। कार्यक्रम में कांकेर, सरोना, नरहरपुर, चारामा, कोरर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, कोंडागांव, जगदलपुर, नारायणपुर, धमतरी, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

शहर के भी हर समाज तथा वर्ग के लोग मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए तथा पूजन किया। मंदिर में शिव-पार्वती की प्रतिमा की स्थापना शिवरात्री पर की जाएगी। मूर्तियों की स्थापना के बाद भगवान को भोग लगाया गया तथा मंदिर परिसर में महाप्रसादी का अायोजन किया गया।

महाप्रसादी में तीन हजार श्रद्धालु शामिल हुए तथा प्रसादी के रूप में भोजन ग्रहण किया। प्राण प्रतिष्ठाा पूजन के दौरान समिती द्वारा तीन बड़ी रैलियां कलश यात्रा, बाईक रैली तथा शोभायात्रा का आयोजन किया गया तथा तीन बड़े कार्यक्रम नारायणपुर मंडल का भजन, हैदराबाद के सुशील बजाज का जम्मा जागरण तथा महासमुंद के रामदेव जम्मा जागरण ग्रुप का भजन आयोजत किया गया। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठाा पूजन लगातार पांच दिनों तक चली।

भक्तिगीतों पर जमकर झूमे श्रद्घालु

समारोह के अंंतिम दिन रात में महासमुंद से पहंुंचे रामदेव जम्मा जागरण तथा भजन ग्रुप के कलाकारों ने भक्तिगीतों से समां बांध दिया। ग्रुप के अमृत शर्मा तथा माधव शर्मा के भजनों का दौर रात 9.30 बजे शुरू हुआ तो देर रात 2 बजे तक चलता रहा। भक्तिगीतों पर श्रद्धालु महिला पुरूषों ने नृत्य भी किया। अंत में गरबा की प्रस्तुती पर सभी ने सामूहिक नृत्य किया। बाबा मंदिर समिती द्वारा वरिष्ठ गायक अमृत शर्मा तथा युवा गायक माधव शर्मा का शाल तथा श्रीफल से सम्मान किया गया।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker