ChhattisgarhBilaspur News
ठग हिम्मत भाई की हिम्मत…ऑनलाइन 30 लाख की किया ठगी…पुलिस का खुलासा…खरीदा 74 लाख का मकान
गुजरात से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर—रेंज साइबर थाना, रायपुर ने गुगल रिव्यू टास्क का पार्ट टाइम जॉब के बहाने ठगी के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया है। साइबर टीम के अनुसार आरोपी के खिलाफ अलग अलग राज्यों के कुल 48 से अधिक पुलिस थानों में अपराध दर्ज है। पुलिस ने पतासाजी के दौरान 500 से अधिक बैंक अकाउंट को होल्ड कराया है।
मनोज नायक ने बताया कि रायपुर निवासी श्वेता मेहरा ने गुगल रिव्यू टास्क पार्ट टाइम जॉब के नाम से 29.49 लाख रुपए ठगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। विवेचना के दौरान पीड़िता ने बताया कि वॉट्सएप ग्रुप में ऐड आया। बताया गया की ग्रुप में भेजे गए गुगल लिंक में रिव्यू देना है। रिव्यू के बदले रकम दिया जायेगा।
पीडिता के अनुसार टास्क पूरा करने पर झांसा देते कुछ रकम वापस किया गया। इसके बाद आरोपी ने इकोनॉमी टास्क दिया और रकम मांगा गया। टास्क सही और पूरा नही होने को लेकर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई।
मनोज नायक ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान वॉट्सएप नंबर, टेलीग्राम ग्रुप और बैंक खातों की तकनीकी विश्लेषण कर जानकारी हासिल किया गया। जानकारी मिली कि गुजरात निवासी आरोपी नरेंद्र हिम्मतभाई गोंडलिया अन्य साथियों की सहायता से पीड़िता से ठगी को अंजाम दिया। ठगी से हासिल रकम को आरोपी ने विभिन्न खातों में जमा कराया है। पुलिस और आरोप से बचने के लिए आरोपी ने गुजरात के अलावा दिल्ली और राजस्थान में भी ठगी को अंजाम दिया है।
आरोपी नरेन्द्र हिम्मत भाई को 31 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मोबाइल , सिम कार्ड, बैंक खाता जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हाल फिलहाल 74 लाख का नया घर खरीदा है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। पूछताछ के बाद आरोपी नरेन्द्र हिम्मत भाई के अन्य साथियों की तलाश जारी है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now