videoः ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को देंगे टिकट…कांग्रेस के केन्द्रीय आव्जर्वर ने कहा…लाठीचार्ज शर्मनाक घटना..जल्द से जल्द जांच हो पूरी…टिकट का होगा जल्द वितरण

बिलासपुर— मुझे केन्द्रीय टीम ने आव्जर्वर की जिम्मेदारी दी है। मेरा काम पीसीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार दावेदारों से बातचीत के बाद रिपोर्ट केन्द्रीय टीम को दूंगा। विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो टिकट वितरण के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा। लाठी चार्ज घटना शर्मनाक है। हमने इसे टेलीविजन पर देखा। जांच जल्द से जल्द पूरा हो। दोषियों को सजा मिले। उत्तराखण्ड के विधाकर प्रीतम सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे कोई परिवर्तन की लहर नहीं है। यदि लहर है तो सिर्फ यह कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की।

 जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों से बातचीत करने और रूबरू होने एक दिवसीय प्रवास पर कांग्रेस के केन्द्रीय आव्जर्वर प्रीतम सिंह बिलासपुर पहुंचे। दावेदारों से बातचीत से पहले प्रीतम सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए । उन्होने कहा कि मुझे दावेदारों से बातचीत की जिम्मेदारी दी गयी है। पीसीसी ने कुछ दिशा निर्देश दिया है। दिशा निर्देशों के अनुसार दावेदारों से संवाद करूंगा। क्या बातचीत होगी के सवाल पर प्रीतम सिंह ने बताया कि पीसीसी के निर्देशानुसार दावेदारों से चुनाव जीत को लेकर संवाद किया जाएगा।

क्या प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। सवाल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि बिलकुल नहीं…बल्कि यह जरूर देखने को मिल रहा है कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। प्रदेश में सरकार की स्थिति के सवाल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दुहराया कि हम प्रदेश सरकार के कामकाज पर फिर चुनाव जीतने जा रहे हैं। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि दावेदारों की संख्या उम्मीद से अधिक है।

विधेयक पेश कर दिया गया है…कांग्रेस आगामी चुनाव में महिला आरक्षण को लेकर कितना गंभीर है। क्या विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि महिला आरक्षण  कांग्रेस का ही एजेन्डा है। रही संजीदगी की बात तो…हमने ही सबसे पहले महिला आरक्षण बिल पेश किया था। हमने ना केवल लोकसभा बल्कि राज्यसभा में बिल का समर्थन किया है। यद्यपि विधेयक अभी कानून नहीं बना है। हम चाहते हैं कि साल 2024 में ही बिल को लागू कर दिया जाए। लेकिन केन्द्र सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है। हमारा प्रयास होगा कि हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को टिकट दें।

लाठी चार्ज के सवाल पर प्रीतम ने बताया कि हमने घटना को टेलीविजन पर देखा। बिलासपुर में कांग्रेस भवन में घुसकर लाठीचार्ज बहुत ही शर्मनाक घटना है। मामले में जांच हो रही है…।। हमारी मांग है कि जांच जल्द से जल्द पूरी हो। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो। टिकट कब तक वितरण कर दिया जाएगा। सवाल पर केन्द्रीय नेता ने कहा कि प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। केन्द्रीय चुनाव टीम की बैठक होगी। इसके बाद जल्द से जल्द टिकट का एलान कर दिया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
close