पुराना बस स्टैण्ड में महिला से छेड़छाड़…पति ने की शराबी मंजनू की पिटाई…भीड़ ने भी किया हाथ साफ

IMG-20171217-WA0025  IMG-20171217-WA0027बिलासपुर— पुराना स्टैण्ड के पास एक मेडिकल दुकान के सामने एक युवक ने महिला के कमर में हाथ डाला। उसने अभद्रता की…जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया। महिला के शोर मचाते ही कुछ दूर खड़े पति ने शराब के नशे में धुत युवक पकड़ लिया। जमकर पिटाई की ..देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोगों ने शराबी युवक को बचाने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की।मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस नेता हीरा यादव ने मामले की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

Join WhatsApp Group Join Now




यह भी पढ़ें -  नवागत कलेक्टर अभिजीत सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, कोरोना से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

                    जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैण्ड स्थित एक मेडिकल दुकान के सामने शराबी युवक ने महिला से अभद्र व्यवहार किया है। महिला को अकेले समझ नशे में धुत युवक ने कमर में हाथ डाल दिया। अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाते ही पास खड़े पति ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद जमकर पिटाई की। देखते ही देखते लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया। जहां कुछ लोगों ने नशे में धुत युवक को बचाने का प्रयास किया तो उससे कहीं ज्यादा लोगों ने हाथ साफ किया।

यह भी पढ़ें -  Salman Khan के रिलेशनशिप का हुआ खुलासा, भाईजान ने दिया हिंट




                                       घटना स्थल पर मौजूद युवा कांग्रेस नेता हीरा यादव नें तत्काल जानकारी सिटी कोतवाली थाने को दी। इस बीच युवक भागने का भी प्रयास किया। लेकिन महिला के पति ने उसे तब तक पकड़े रखा जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच गयी। हीरा यादव के अनुसार पहली नजर में युवक पढ़ा लिखा और किसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ मालूम पड़ता है। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस युवक पकड़कर थाने ले गयी है।

जानकारी के अनसुार महिला देवरीखुर्द की रहने वाली थी। अपने पति के साथ किसी काम से पुराना बस स्टैण्ड की तरफ आयी थी। महिला का नाम सोनी निषाद और पति का नाम का नाम सुनील निषाद है। फिलहाल शराबी युवक से सिटी कोतवाली पूछताछ कर रही है। पति पत्नी भी पुलिस के साथ शिकायत करने थाना पहुच गये हैं।

यह भी पढ़ें -  समय पर पूरा होगा निर्माण कार्य...मेयर ने कहा...मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई...अब परेशानियों से मिलेगा छुटकारा




                            थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि छेडछाड़ की घटना करीब साढ़े आठ बजे की है। शराबी युवक ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोपी युवक का नाम राजीव कुमार सिंह पिता ललन कुमार सिंह भिलाई का रहने वाला है। युवक की उम्र करीब 32 साल है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...