कस्टम मीलिंग के तहत चावल जमा करने समय सीमा निर्धारित

Shri Mi
3 Min Read

बेमेतरा।जिले में 587672 मी.टन धान का उपार्जन किया गया है जिसका कस्टम मिंिलंग के द्वारा राईस मिलरों से चावल जमा कराया जाकर राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चावल वितरण कराये जाने के साथ भारतीय खाद्य निगम द्वारा चावल के कमी वाले राज्यों में चावल प्रदाय कर किया जाता है। खाद्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग कार्य के लिए जिले में कुल 61 राईस मिल पंजीकृत है जिसमें से 55 अरवा राईस मिल एवं 06 उसना राईस मिल है। अरवा राईस मिल में से 20 राईस मिलर्स ऐसे है जिनके द्वारा धान उठाव का अनुपातिक चावल भारतीय खाद्य निगम में विगत एक माह से बिल्कुल भी चावल जमा नहीं किया गया है एवं 09 राईस मिलर्स ऐसे है जिनके द्वारा धान उठाव के विरूद्ध भारतीय खाद्य निगम में बहुत ही कम मात्रा में चावल जमा किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो चावल उदग्रहण आदेश 2016 एवं कस्टम मिलिंग नीति 2021 के विपरीत एवं दण्डनीय है।जिन 20 राईस मिलर्स द्वारा विगत 01 माह में बिल्कुल भी चावल जमा नहीं किया गया है उनकी सूची निम्नानुसार है-सिन्हा राईस मिल, पुरषोत्तम राईस मिल, ओम सांई राईस मिल, मेसर्स डुमरी एग्रोटेक, राहुल राईस प्रोडक्ट, श्री चन्द्रा राईस मिल्स एल.एल.पी., पटेल राईस मिल, अग्रेसेन एग्रो, जय पाटेश्वर राईस इण्डस्ट्रीस यूनिट 02, विभा राईस मिल, श्री मंगला राईस इंडस्ट्रीस, जय दुर्गा फूड्स, श्री शांति इण्डस्ट्रीस, राजलक्ष्मी ट्रेडर्स, मेसर्स अथर्व एग्रोटेक, श्री श्याम शक्ति राईस इण्डस्ट्रीस, शंखेश्वर राईस प्रोडक्टस, हरि ओम इण्डस्ट्रीस, शर्मा राईस प्रोडक्ट, मेसर्स भगवती राईस मिल. शामिल हैं।

जिन 09 राईस मिलरों द्वारा विगत 01 माह में बहुत ही कम मात्रा में चावल जमा किया है उनमे अन्नपूर्णा ट्रेडर्स, हनुमंत राईस मिल, मेसर्स यश एग्रो प्रोडक्ट, श्री श्याम शक्ति राईस मिल, उमंग ट्रेडर्स, लक्ष्मी राईस मिल यूनिट 02, लक्ष्मी राईस मिल, जय अम्बे राईस मिल, यस फूड प्रोडक्ट्स ये है, जिनको चावल जमा किए जाने हेतु समय प्रदाय किया गया है। जिसके लिए 12 लाॅट से अधिक हेतु 25 सितंबर 2021, 12 लाॅट से कम हेतु 16 सितंबर 2021 एवं 06 लाॅट से कम हेतु 01 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया है। इस प्रकार समय-सीमा में चावल जमा नहीं करने वाले राईस मिलर पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close