बनियागांव में तिरुपति बालाजी ढाबा और दहिकोंगा में देव इंटरप्राइजेज को किया गया सील

Shri Mi
2 Min Read

कोण्डागांव-जिले में लॉकडाउन 20 अप्रैल से लागू होने के पश्चात सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा जारी किए गए थे। जिसके उपरांत लगातार गैर अनुमति प्राप्त दुकानों को खोले जाने पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत गुरुवार को राजस्व विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नगर पालिका के दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एनएच 30 पर बनियागांव में स्थित तिरुपति बालाजी ढाबा को बंद कराया गया साथ ही शासकीय आदेश की अवहेलना के लिए दुकान को सील भी कर दिया गया। इसके अतिरिक्त दहिकोंगा में दल द्वारा देव इंटरप्राइजेज पर कार्यवाही की।  संचालक द्वारा चोरी चुप्पे लोगो को समान देते हुए पकड़ा गया। दल पर दुकान संचालकों द्वारा रसूखदारों से कॉल करके दबाव भी बनवाया लेकिन प्रशासन के सामने किसी की न चली और जिस पर दुकान संचालक दुकान को खुला छोड़ कर ही भाग निकला। दल द्वारा प्रशासनिक अमले एवं ग्राम कोटवार के सामने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दुकान को बन्द कर सील कर दिया गया। इस दल में तहसीलदार गौतमचंद पाटिल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव, नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार, नायाब तहसीलदार वीरेंद्र श्याम एवं सुशील भोई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी का संक्रमण प्रदेश में तेजी से बढ़ने के साथ इसके नियंत्रण के लिए जिले में 20 अप्रैल से सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। केवल आपात सुविधाओं से जुड़े कुछ संस्थाओं को ही खोले जाने की अनुमति प्राप्त है। ऐसे में अन्य प्रतिष्ठानों को खोले जाने अथवा कालाबाजारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए प्रतिदिन प्रशासनिक दलों द्वारा सम्पूर्ण जिले का दौरा कर कार्यवाही की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close