रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ FIR के बाद BJP ने ट्विटर पर चलाया ‘#भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो’

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर। भारत का कोरोना वायरस से बुरा हाल है. लेकिन देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप दौर चल रहा है. कथित ‘टूलकिट’ मचा विवाद बढ़ता जा रहा है. ये विवाद सुर्खियों में आने के बाद से तूल पकड़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीति भी खूब गरमाई हुई है. बीजेपी ट्विटर पर #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो और #चोर_मचाए_शोर_भूपेश का ट्रेंड चला रही हैं.बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ‘टूलकिट’ का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस संकट के वक्त फायदा उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल कर रही है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने इन आरोपों को फेक बताया है. किसी भी तरह की टूलकिट के इस्तेमाल से इनकार किया है. कांग्रेस ने टूलकिट को फर्जी करार देते हुए कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कथित टूलकिट मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने देश तक को बदनाम करने से बाज नहीं आती. कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की जगह कांग्रेसी नेता अफवाहें फैलाकर लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. वैक्सीन तक को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इनके हर झूठ, हर पाखंड का पर्दाफाश होगा. #चोर_मचाए_शोर_भूपेश

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि देश द्रोहियों को संरक्षण देशभक्तों को जेल.. ये प्रदेश है छत्तीसगढ़.. यहां के मुख्यमंत्री हैं भूपेश बघेल #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अगर तुम्हारे षड्यंत्रों को उजागर करना गुनाह है तो #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर लिखा कि षड्यंत्र रचने वाली कांग्रेस पार्टी का चेहरा बेनकाब हुआ है. अपनी ओछी राजनीति का परिचय देकर कांग्रेस पार्टी ने हरबार ये साबित किया है. #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. फर्जी टूलकिट मामले में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने एफआईआर दर्ज करवाया है. पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ धारा 504, 505, 188 और 469 के तहत मामला दर्ज किया है.इसके अलावा कथित टूलकिट मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व वीएल संतोष के खिलाफ छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close