विधायक शैलेष और ब्लाक अध्यक्ष तैयब के बीच तू-तू,मैं-मैं..होगी जांच..3 सदस्यीय टीम..3 दिन में देगी रिपोर्ट

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—नगर विधायक और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच वाद विवाद मामले की जांच कांग्रेस की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

             
Join Whatsapp Groupक्लिक करे

                 जानकारी देते चलें कि मुख्यमंत्री तीन जनवरी को बिलासपुर प्रवास पर थे। उन्होने रात्रि विश्राम न्यू सर्किट हाउस में किया। सुबह सीएम से मिलने कांग्रेस न्यू सर्किट हाउस पहुंचे। 4 जनवारी की सुबह सभी कांग्रेसी सीएम का बाहर इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बाहर बैठे नगर विधायक और तैयब हुसैन के बीच तू-तू, मै मै हो गयी। मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। 

               मामले में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जांच का आदेश दिया है। तीन सद्सीय टीम का गठन कर पीसीसी अध्यक्ष ने तीनों सदस्यों को पत्र जारी कर कहा है कि तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट पेश करेंगे।

               जांच समिति में चुन्नीलाल साहू पीसीसी उपाध्यक्ष, कन्हैया अग्रवाल पीसीसी महामंत्री पियुष कोसरे महामंत्री पीसीसी  होंगे। तीन सदस्यों को तीन दिनों के अन्दर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। पत्र में समिति को निर्देश दिया गया है कि जांच के दौरान घटना में चश्मदीद से बातचीत करने के अलावा मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी ली जाए।

close