यातायात समस्या सुलझाने माथापच्ची..पुलिस और व्यापारियों की हुई बैठक..दुकान के सामाने सामान फैलाने पर होगी कार्रवाई..गलत पार्किंग पर पेनाल्टी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-सदर बाजार क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने को लेकर डीएसपी ट्रैफिक ने व्यापारियों के साथ बैठक की है। बैठक का आयोजन ललिता मेहर और कोतवाली यातायात निरीक्षक अरविंद किशोर खलखो की उपस्थिति में हुई। बैठक में सदर बाजार, गोलबाजार के व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
 
              सदर बाजार, गोल बाजार शहर का व्यस्तम मार्ग होने के साथ ही व्यवसायिक परीक्षेत्र भी है। पुरानी बसाहट के कारण क्षेत्र में यातायात का दबाव रहता है। यातायात को बेहतर बनाए रखने यातायात डीएसपी और यातायात कोतवाली प्रभारी के साथ व्यापारिक संघ के पदाधिकारियों की यातायात मुख्यालय में बैठक हुई।
 
                         बैठक में दुकान के सामने दुकान से सम्बंधित समान रखने, स्टाफ की गाड़ी पार्किंग को लेकर चर्चा हुई। पार्किंग स्थल में अवैध कब्जा नहीं करने, दुकान से संबंधित स्टैंड ना लगवाने,सामान पार्किंग स्थान में ना फैलाने का निर्देश दिया गया।  “कार ड्रॉप एंड गो” पार्किंग में लगाने, दुकान के सामने ठेला नही लगने देने को कहा गया। अतिक्रमण कार्यवाही में सहयोग करने के साथ ही यातायात व्यवस्था में सहयोग करने विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों ने सहमति जाहिर किया।
 
             यातायात पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि दुकान संचालक अपने दुकान से संबंधित किसी भी सामग्री, दुकान से संबंधित साइन बोर्ड अन्य सामग्रियों को पार्किंग स्थान पर नही रखेंगे।  बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात ललिता मेहर ,कोतवाली निरीक्षक अरविंद किशोर खलखो, सदर बाजार गोल बाजार व्यापारी संघ के अर्जुन भोजवानी, बिहारी ताम्रकार, विश्व मोहन पांडे, भुनेश्वर जयसवाल, शेखर मुदलियार, राजू सलूजा शामिल हुए।
TAGGED:
close