ट्रेलर ने पूर्व डिप्टी रेंजर को रौंदा…मौके पर ही रिटायर्ड फारेस्ट कर्मचारी की मौत— ट्रेलर भी पलटा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

cg_policeबिलासपुर— केंदा घाटी के पहले मो़ड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक मोटर सायकल सवाल व्यक्ति को अपनी चपेट ने लिया। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। अनियंत्रित ट्रेलर भी पलट गया है। जानकारी मिलते ही बेलगना चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया गया है।

                               पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कन्हैया लाल प्रधान है। रतनपुर रोड स्थित टेपा गांव वाले घर से पेन्ड्रा स्थित घर जा रहे थे। मृतक 2011 में पेंड्रा से ही डिप्टी रेंजर के पद से रिटायर्ड हुए थे। आज सुबह करीब दस बजे टेपा वाले घर से निकले और पेन्ड्रा जाते समय केंदा घाटी के पहले मोड़ के पास सड़क किनारे मोटर सायकल लेकर खड़े हो गए। इतने पेन्ड्रा की ओर आ रहा एक अनियंत्रित ट्रेलर कन्हैया लाल को अपनी चपेट में ले लिया। कन्हैया लाल प्रधान की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सुबह करीब 11 और 12 बजे के बीच की है।

                                                   प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर का शायद ब्रेक फेल हो गया था। जिसके कारण घटना के बाद अनियंत्रित होकर पलट भी गया। आस पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन कन्हैयालाल की तब तक मौत हो चुकी थी। भीड़ में से एक व्यक्ति कन्हैयालाल को पहचानता था। उसने कन्हैयालाल के बेटे डब्बू प्रधान को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। इसके अलावा व्यक्ति ने पुलिस को भी सूचित किया। खबर मिलते ही पुलिस और कन्हैयालाल के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए।

                 पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को बेलगहना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। कोटा थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि डॉक्टर को पीएम के लिए बुलाया गया है। एसडीएम कोटा ने मृतक परिवार को आर्थिक सहयोग की बात कही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया गया है।

close