ट्रेलर चोरी का मास्टर माइंड रतनपुर में पकड़ाया..रायपुर स्थित पार्किंग से भारी वाहन बरामद…तीन अन्य आरोपी फरार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—– चकरभाठा पुलिस ने चकरभाठा के मार्गदर्शन में परसदा से गायब ट्रेलर को बरामद करने के बाद ट्रेलर को पार करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। जबकि तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि चारो आरोपियों ने 12 अक्टूबर की रात्रि को खड़े ट्रेलर को चोरी कर फरार थे। पुलिस ने पतासाजी के बाद 13 अक्टूबर को ट्रेलर को बरामद कर लिया था। इसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
                 
                  चकरभाठा पुलिस को परसदा से गायब ट्रेलर को दूसरे दिन रायपुर से बरामदगी के बाद मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बताते चलें कि ट्रांसपोर्ट नगर परसदा से रात्रि करीब आठ बजे के आस पास सफेद पीले रंग की परसदा पार करने को लेकर स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत मिली। मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल और एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप के निर्देश में स्थानीय पुलिस को गायब ट्रेलर को बरामद करने में सफलता मिली। पुलिस ने ट्रक को रायपुर स्थित सितलरा के पास एक पार्किंग में खड़ा पाया गया था।
                  
                 ट्रेलर बरामदगी के बाद आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच मुखबीर से जानकारी मिली कि मास्टर माइंड सिलतरा पहुंचा है। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ट्रेलर को बेचने के लिए पर्ची कटाकर गायब था। 19 अक्टूबर को आरोपी ट्रेलर को लेने पार्किंग पहुंचा है।
            
            खबर के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपी की पतासाजी करने टीम को रायपुर रवाना किया। सीएसपी सुशील डेविड के मार्गदर्शन में थानेदार सुखनन्दन बंजारे समेत टीम रायपुर पहुंची। छानबीन के दौरान टीम ने सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपी राजकुमार कश्यप को रतनपुर में पकड़ा गया। आरोपी ने ट्रेलर चोरी की बात को कबूल किया। 
            
                  पुलिस को राजकुमार कश्यप ने बताया कि ट्रेलर को अपने तीन अन्य साथी दद्दू सतनामी, अच्जू ऊर्फ अजय सूर्यवंशी और अजय सारथी के साथ चोरी के साथ अंजाम दिया। राजकुमार ने बताया कि दद्दू और अज्जू बेलतरा के रहने वाले है। जबकि अजय और उसका घर रतनपुर में ही है।
     
                      पुलिस ने आरोपी को रतनपुर में गिरफ्तार करने के बाद निशानदेही पर ट्रेलर की डुप्लीकेट चाभी, पार्किंग पर्ची के अलावा मोईल को जब्त किया। जबकि तीन अन्य फरार आरोपियों की अभी भी तलाश की जा रही है।
close