casibombahsegelcasibom giriş
Chhattisgarh

Train Schedule- 6 से 13 सितम्बर तक रद्द रहेंगी गाड़ियां, कुछ डायवर्ट होकर चलेंगी

Train Schedule-बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल एवं न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने का कार्य किया जाएगा ।

Telegram Group Follow Now

Train Schedule-यह कार्य 05 से 17 सितम्बर, 2024 तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।

इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाडियां/Train Schedule

1) दिनांक 06, 10 एवं 13 सितंबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2) दिनांक 07 एवं 14 सितंबर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3) दिनांक 11 सितंबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4) दिनांक 06 एवं 13 सितंबर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

5) दिनांक 04 से 15 सितंबर, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी –योग नागरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा –मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी ।

6) दिनांक 06 से 17 सितंबर, 2024 को योग नागरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नागरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ नगर- खुर्जा जंक्शन -मितावली-आगरा होकर रवाना होगी ।

7) दिनांक 05 से 16 सितंबर, 2024 को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी ।

8) दिनांक 05 से 16 सितंबर, 2024 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर कोरबा–छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी ।

9) दिनांक 06, 07, 10, 13 एवं 14 सितंबर, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम–अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मितावली-गाज़ियाबाद–नई दिल्ली होकर रवाना होगी ।

10) दिनांक 12 सितंबर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली छावनी-रेवाड़ी जंक्शन-अलवर जंक्शन-मथुरा होकर रवाना होगी ।

जबलपुर रेल मंडल के सतना स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

17 से 26 सितम्बर ये ट्रेन रहेगी रद्द

अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के लिए कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यहा कार्य दिनांक 17 से 26 सितम्बर, 2024 तक (विभिन्न तिथियो में) किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।

इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली गाडियां

01. दिनांक 19, 21, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05755 चिरिमिरी- अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

02. दिनांक 19, 21, 24 एवं 26 सितम्बर, 2024 को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05756 अनूपपुर –चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।Train Schedule

Back to top button
CGWALL
close