प्रशिक्षु महिला सिपाही ने पहले परिचित को किया वीडियो कॉल, हाथ की नस काटी और फिर लगाई फांसी

Shri Mi
3 Min Read

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली की कल्ली वेस्ट पुलिस चौकी में तैनात सिपाही सरिता निषाद ने रविवार को किराए के मकान में फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही ने फांसी लगाने से पहले अपने परिचित सिपाही को वीडियो कॉल किया. इस दौरान उसने पहले अपने हाथ की नस काटी और उसके बाद फांसी लगा ली. लखनऊ पुलिस (LucknowPolice) को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. राज्य में अभी तक कई महिला पुलिसकर्मी आत्महत्या कर चुकी हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही रायबरेली में महिला दारोगा ने भी थाने के सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस का कहना कि जब महिला सिपाही आत्महत्या करने की बात कर रही थी तब परिचित सिपाही ने तुरंत अपने दोस्तों को इस बारे में बताया. लेकिन जब तक पुलिस उसके करीबी लोगों के साथ उसके कमरे में पहुंची तो वह मृत मिली. महिला सिपाही तब तक फांसी लगा चुकी थी. पुलिस ने बताया कि अभी तक महिला सिपाही के परिजनों की तरफ से इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से फतेहाबाद, आगरा की रहने वाली सुरेंद्र चंद्रा की बेटी सरिता निषाद का चयन वर्ष 2021 में कांस्टेबल के लिए हुआ था और वह 11 जनवरी, 2022 से वह कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी में एक प्रशिक्षु कांस्टेबल के रूप में तैनात थी.

कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटी थी महिला कांस्टेबल

इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह के मुताबिक रविवार को महिला सिपाही ने एकतानगर में अपने कमरे के अंदर से एक परिचित को वीडियो कॉल किया. इसके बाद उसने फांसी लगा ली. महिला सिपाही कुछ समय पहले ही छुट्टी से लौटी है. पुलिस ने महिला सिपाही के पिता को घटना का जानकारी दे दी है और परिवार ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. एसएसआई प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सरिता किराए पर रहती थी औऱ उसके कमरे की तलाशी ली गई और वहां पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि उसके परिचित से भी पूछताछ की गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close