दो दिवसीय कार्यशाला में सीआरपी को दिया गया प्रशिक्षण..आयुक्त ने कहा..सामुहिक प्रयास से ही मिलती है सफलता..प्रमाण पत्र किया गया वितरण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-बिलासपुर नगर निगम में 2 दिवसीय सीआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौारन मास्टर ट्रेनर समेत योजना के जानकारों ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। साथ ही योजना के सफल क्रियान्यवयन समेत काम काज के तौर तरीकों के बारे में बताया। शुक्रवार को प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में ट्रेनिंग में उपस्थित लोगों के बीच प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। 
          निगम कार्यालय स्थित दृष्टि सभागार में दो दिवसीय सीआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में योजना विशेषज्ञों ने योजनाओं के क्रियान्यवन समेत विधिध पहलुओं से उपस्थित लोगों को अगत कराया। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन नगर पालिक निगम बिलासपुर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन का शुभारम्भ 8 जून को शुरू होकर 9 जून को समापन हुआ।
       सीआरपी प्रशिक्षण कार्यशाला को मास्टर ट्रेनर मुंगेली मिशन प्रबंधक राजेश उइके ने योजनाओं के एक एक पहलुओं को विस्तार से समझाया। स्व सहायता समूह, एएलएफ गठन, पंचसूत्र, रजिस्ट्रार रख रखाव, स्व सहायता समूह/ALF को आवर्ती निधि, आपसी लेनदेन के बारे में बताया।
            इसके अलावा अन्य विषयो में भी प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में बिलासपुर नगर निगम, नगर पंचायत बोदरी, बिल्हा, कोटा, तखतपुर और रतनपुर  के सीआरपी ने शिरकत किया।
                कार्यशाला के समापन समारोह में सभी सीआरपी के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से जानते हैं। यही कारण है कि परिणाम भी बेहतर मिल रहा है।
               कार्यक्रम में माननीय आयुक्त महोदय अजय त्रिपाठी , उपायुक्त के. के. पटेल, मिशन प्रबंधक माया शुक्ला, जी पदमावती, रानू सिंह समेत सभी सामुदायिक संगठक और  सीआरपी मौजूद थे।
close