Transfer List:तहसीलदार-नायब तहसीलदार के तबादले,देखे पूरी सूची

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर-राज्य सरकार ने ग्यारह तहसीलदारों और बारह नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापनाओं के आदेश जारी किए हैं। राजस्व विभाग द्वारा मंत्रालय  से जारी दो अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसीलदारों में से मनोज कुमार भारद्वाज को जिला सुकमा से राजनांदगांव, नारायण सिंह चन्द्राकर को जिला दुर्ग से सरगुजा,  नोविता सिन्हा को जिला बलौदाबाजार से रायपुर,  भूषण सिंह मंडावी को जिला बालोद से सरगुजा,  प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी को जिला बालोद से जशपुर, प्रकाश चन्द्र साहू को जिला बिलासपुर से रायगढ़, लीलाधर कंवर को बिलासपुर से राजनांदगांव, संजय कुमार राठौर को मुंगेली से जशपुर,  लीलाधर धु्रव को मुंगेली से कोरिया (बैकुण्ठपुर),  जय कुमार नाग को कांकेर से बस्तर और  रमेश कुमार कमार को राजनांदगांव से मुंगेली जिले में पदस्थ किया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

नायब तहसीलदारों में रामरतन दुबे को बालोद से जशपुर, हरिशंकर पैकरा को बलौदाबाजार से जशपुर, महेश शर्मा को बिलासपुर से जशपुर और भूषण सिंह जोशी को बिलासपुर से रायगढ़ पदस्थ किया गया है। नायब तहसीलदारों में से  शिवानी जायसवाल की प्रतिनियुक्ति की सेवाएं राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला बिलासपुर से प्रतिनियुक्ति से वापस लेकर उन्हें रायगढ़ जिले में पदस्थ किया गया है। रायपुर विकास प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पद पदस्थ नायब तहसीलदार इंदिरा मिश्रा की सेवाएं वहां से वापस लेकर उनकी पदस्थापना सूरजपुर जिले में की गई है।

भू-अर्जन प्राधिकरण रायपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार  नीता ठाकुर की सेवाएं वहां से वापस लेकर उन्हें बेमेतरा जिले में पदस्थ किया गया है। संपदा संचालनालय गृह विभाग में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ नायब तहसीलदार तरूणा साहू की सेवाएं वहां से वापस लेकर उनकी पदस्थापना राजनांदगांव जिले में, क्षेत्रीय उपायुक्त भू-अभिलेख कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार रेणुका रात्रे की सेवाएं प्रतिनियुक्ति से वापस लेकर उनकी कांकेर जिले में और नायब तहसीलदार रजनी छड़ीमली को आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय रायपुर से प्रतिनियुक्ति से वापस लेकर उनकी पदस्थापना कोरबा जिले में की गई है। नायब तहसीलदार बिसौहाराम धु्रव को जांजगीर-चांपा जिले से राजनांदगांव जिले में और नायब तहसीलदार नारायण प्रसाद गबेल को मुंगेली जिले से बिलासपुर जिले में पदस्थ किया गया है।इन सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नवीन पदस्थापनाओं में पांच सितम्बर तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close