शासन से पटवारियों की स्थानांतरण सूची जारी..23 को जिला से बाहर..पटवारियों ने किया कोर्ट जाने का एलान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- शासन ने पटवारियों की स्थानांतरम सूची कर दिया है। शासन ने अपने आदेश में 23 पटवारियों को जिला से बाहर स्थानांतरित किया है। सूची जारी होने के बाद पटवारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिच गयी है। पटवारी संघ के अनुसार पटवारियों का स्थानांतरण गाइड लाइन के अनूरूप नही किया गया है। चूंकि पटवारी जिला कैडर का कर्मचारी होता है। सूची के अनुसार ज्यादातर पटवारियों को जिला से बाहर स्थानांतरित किया गया है। इससे पटवारियों की सर्विस पर असर पड़ेगा। इस भूल को हम किसी भी सूरत में स्वीकार करने वाले नहीं है। इसलिए पटवारी संघ ने फैसला किया है कि नियम विरूद्ध किए गए स्थानांतरण आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। संघ के अनुसार इसके अलावा स्थानांतरण सूची को नाराजगी के अन्य कई कारण भी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद राज्य शासन ने तीन साल के नियमों को केन्द्र में रखकर पटवारियों की स्थानांतरण सूची जारी किया है। सूची के अनुसार पटवारियों को एक जिला से दूसरे जिला भेजा गया है। स्थानांतरम सूची को पटवारियों ने नीतिसंगत नहीं होना बताया है। पटवारी संघ के कुछ सदस्यों ने बताया कि स्थानांंतरण सूची को अमल करने पर उनकी वरिष्ठता पर प्रतिकूल  प्रभाव पड़ेगा।देखें पटवारियों की स्थानांतरण सूची…..

close