India News

Transfer News 2024- 8 पुलिस महानिरीक्षक और 7 पुलिस उपनिक्षिकों इधर से उधर

Transfer News 2024/तमिलनाडु में एक बार फिर इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारियों का स्थानंतरण किया गया है। शासन द्वारा एक साथ 17 आईपीएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। सभी को नए पोस्ट पर पदस्थ किया गया है।

Transfer News 2024/कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश गृह विभाग ने जारी किया है। 8 पुलिस महानिरीक्षक और 7 उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Transfer News 2024/आइडल विंग सीआईडी, चेन्नई के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थिरु शैलेश कुमार को तमिलनाडु पुलिस हाउज़िंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का पुलिस महानिदेशक/अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।

आईजीपी आइडल विंगह, सीआईडी डॉ आर धीनकरण को आइडल विंग सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Transfer News 2024/पुलिस महानिदेशक, जनरल, O/o. जीडीपी/HoPF, थिरु टी. सेंथिल कुमार को वेस्ट जॉन, कोइमबटोर पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। थिरु रूपेश कुमार मीणा को इस्टैब्लिश्मेंट, O/o. जीडीपी/HoPF को तिरुनेल्वेलि शहर का कमिश्नर/आईजीपी बनाया गया है। डॉ महेंद्र कुमार राठौड़ को सामाजिक न्याय एवं मानव आधिकार का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

O/o. जीडीपी/HoPF चेन्नई पुलिस महानिरीक्षक पद पर डॉ बी. शमुंदेश्वरी को तैनात किया गया है।

सेंट्रल क्राइम ब्रांच, ग्रेटर चेन्नई पुलिस के नए एडिशनल कमिश्नर/आईजीपी टीएमटी ए. राधिका हैं। अपराध , चेन्नई पुलिस महानिरीक्षक पद पर डॉ पीके सेंथिल कुमारी को  नियुक्त किया गया है।

रामनाथापुरम रेंज के नए उप निरीक्षक डॉ अभिनव दीक्षित होंगे। रेलवे के नए डीआईजीपी थिरु अभिषेक कुमार होंगे। तिरुनेल्वेलि रेंज डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद  पर डॉ पा मूर्ति को तैनात किया गया है।Transfer News 2024

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close