India News
Transfer News 2024- CMO समेत तीन चिकित्सा अधिकारियों की नवीन पदस्थापना,देखे सूची
Transfer News 2024- लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा अनुभाग ने तीन चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है. शासन ने 2 CMO समेत 3 चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
Transfer News 2024-री आदेश के मुताबिक कौशलेंद्र सिंह को CMO बिजनौर बनाया गया है. तरुण पाठक को संभल के CMO की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं तरन्नुम राजा संयुक्त निदेशक चिकित्सा झांसी बनाई गई हैं.