Transfer News 2024: परिवहन अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी
Transfer News 2024: मध्य प्रदेश शासन प्रशासकीय कार्य सुविधा की द्रष्टि से अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी करता है, शासन ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किये हैं।
परिवहन विभाग के सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में तीन परिवहन अधिकारियों के नाम शामिल हैं, आदेश के तहत सीधी में जिला परिवहन अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आशुतोष सिंह भदौरिया को वहां से हटाकर जिला परिवहन अधिकारी अशोकनगर पदस्थ किया गया है।
Transfer News 2024।इसी तरह सिंगरौली में पदस्थ जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर को जिला परिवहन अधिकारी टीकमगढ़ बनाया गया है.
Transfer News 2024।जबकि सागर की मालथौन चेक पॉइंट के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह मार्को को वहां से हटाकर प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी सिंगरौली एवं प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी शहडोल (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया है।