casibomdeneme bonusuMARSJOJO
Madhya Pradesh News

Transfer News: जनपद सीईओ के ट्रांसफर, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया आदेश

MP Transfer : मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। वहीं जनपद सीईओ को इधर से उधर किया गया है।

Telegram Group Follow Now

शुक्रवार (9 अगस्त 2024) को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सूची जारी की गई। जिसमें 9 जनपद CEO को के स्थानांतरण किए गए। मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में जनपद सीईओ के नाम इस प्रकार है।

बता दें कि देवास, शाजापुर, मुरैना, गुना समेत 9 जनपद CEO को इधर से उधर किया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईश्वर सिंह वर्मा को ब्यावरा राजगढ़ से पंचायत राज संचालनालय भोपाल, राजकुमार मंडल को कालापीपल-शाजापुर से ब्यावर- राजगढ़, पराग पंथी को जिला पंचायत राजगढ़ से जिला पंचायत पाटी-बड़वानी, कुमारी कुसुम मंडलोई को जिला पंचायत सोनकच्छ- देवास से जिला पंचायत सांवेर-इंदौर, अशोक कुमार शर्मा को जिला पंचायत मुंगावली- अशोकनगर से जिला पंचायत खैरलांजी-बालाघाट, आलोक प्रताप सिंह ईटोरिया को ईसागढ़-अशोकनगर से मुंगावली-अशोकनगर, शैलेंद्र सिंह को हराधौगढ़ गुना से अशोकनगर ललित कुमार चौधरी को पांढुर्णा से सबलगढ़- मुरैना और प्रभारी सीईओ राजेश कुमार गौड़ को जिला पंचायत सबलगढ़-मुरैना से जिला पंचायत पिछोर- शिवपुरी ट्रांसफर किया गया है।

lalait

Back to top button
CGWALL
close