India News

Transfer News: राज्य में तबादला सत्र को एक बार फिर से बढ़ा

Transfer News, Transfer Session।देहरादून: प्रदेश में 31 जुलाई को तबादला सत्र का आखिरी दिन था, जबकि अभी कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर ट्रांसफर होने बाकी हैं.

Transfer News, Transfer Session।ऐसे में राज्य में तबादला सत्र को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में तबादला सत्र बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद तबादला सत्र बढ़ाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं. सीएम के अनुमोदन के साथ राज्य में 31 अगस्त तक तबादला सत्र को बढ़ा दिया गया है.

Transfer News, Transfer Session।आचार संहिता की वजह से समय पर नहीं हुए कर्मचारियों के तबादले:राज्य में स्थानांतरण नियमावली के तहत राज्य भर के कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण की समय सीमा तय की गई है.

खास बात यह है कि इस बार प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावी थी. ऐसे में कर्मचारियों के तबादले समय पर नहीं हो पाए थे. इसी को देखते हुए शासन ने स्थानांतरण की समय सीमा को आगे बढ़ाते हुए 10 जुलाई तक किया था.

दरअसल, राज्य में स्थानांतरण नियमावली के तहत 10 जून तक ही स्थानांतरण किए जा सकते हैं. शासन ने इसमें छूट देते हुए एक महीने का समय विभागों को स्थानांतरण के लिए दिया था.

इसके बाद दूसरी बार स्थानांतरण के लिए समय सीमा को बढ़ाते हुए 31 जुलाई कर दी गई थी, जबकि अब मानसून और आपदा को देखते हुए एक महीना और बढ़ाने पर निर्णय लिया गया. इसके लिए शासन में फाइल भेजी गई. जिसे मुख्यमंत्री मे मंजूरी दे दी है. जिसके बाद आदेश जारी कर दिया गया है.

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close