चर्चित SLR दुष्यंत कोशले का स्थानांतरण..अब शशिभूषण संभालेंगे जिम्मेदारी..जमीन विवाद के बाद फेरबदल..मनोज खाण्डे होंगे सीपत तहसीलदार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— प्रशासन ने भू अभिलेख यानि डायवर्सन शाखा के चर्चित एलएलआर दुष्यंत कोशले का स्थानांतरण कर दिया है। कोशले के स्थान पर सीपत तहसीलदार शशिभूषण सोनी को एक आदेश जारी कर डायवर्सन शाखा में लाया गया है। जबकि मनोज खाण्डे को सीपत तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गयी है।
                   पिछले दिनों सरकारी जमीन के नामांतरण और रजिस्ट्री का मुद्दा सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिला प्रशासन ने करीब दो सप्ताह बाद प्रशासनिक फेरबदल करते हुए। तीन तहसीलदारों को इधर से उधर किया है। 
             जिला प्रशासन से जारी आदेश के अनुसार भू अभिलेख शाखा के चर्चित एसएलआर दुष्यंत किर्तिमान कोशले को हटा दिया है। कोशले को बेलगहना तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गयी है। सीपत तहसीलदार शशिभूषण  सोनी को कोशले के स्थान पर डायवर्सन शाखा बुलाया गया है।
                     जिला प्रशासन ने मनोज खाण्डे को सीपत तहसीलदार का प्रभार दिया है। बताते चलें कि पिछले दिनों मोपका और राजकिशोर नगर में सरकारी जमीन में जमकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया। सूत्रों की माने तो डायवर्सन शाखा से नियम विरुद्ध सरकारी जमीन की ना केवल रजिस्ट्री को अंजाम दिया गया। बल्कि मद परिवर्तन कर करोड़ों रूपयों का खेल खेला गया। मामला रायपुर तक पहुंच गया।
                 मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए प्रशासनिक सर्जरी कर एसएलआर दुष्यंत कोशले को बेलगहना भेज दिया है। जानकारी देते चलें कि सरकारी जमीन बंदरबांट और मद परिवर्तन मा्मले की जांच चल रही है।                

Join Our WhatsApp Group Join Now
close