पहले दोनों बच्चों को मारा, फिर पति-पत्नी ने भी फांसी लगाकर दे दी जान

Shri Mi
4 Min Read

कांंकेर।पहले दोनों बच्चों को जहर देकर मारा, फिर खुद पति-पत्नी ने फंदे पर लटककर दे दी जान। दिल दहलाने वाली ये घटना कांकेर के बस स्टैंड के पास स्थित लाज की है, जहां एक साथ चार लाश मिली है। पति-पत्नी के शव फंदे में लटके हुए जबकि दोनों बच्चों की लाश बिस्तर में पड़ा मिला है। पुलिस मामले की जांंच में जुटी है। मृतक दूध का कारोबार करता था और रायपुर का रहने वाला था।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मृतक की पहचान रायपुर के रायपुरा क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र देवांगन, पत्नी सविता देवांगन, गुनगुन और टुकटूक के रूप में की है। रायपुर से जाकर पूरे परिवार ने कांकेर में आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक कल बुधवार को ही रायपुर से बाइक पर पूरा परिवार कांकेर आया। बस स्टैंड के पास स्थित बस्तर लॉज मेें ये परिवार किराये पर कमरा लेकर रूका हुआ था। रात में खाना खाने के बाद यह परिवार कमरे से बाहर नहीं आया। दोपहर तक भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ ने दरवाजा खोलवाने की कोशिश की।

लेकिन दरवाजा नहीं खुला। करीब दो-तीन घंटे बाद फिर से दरवाजा खोलवाने की कोशिश की गयी, लेकिन उस वक्त भी दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस की टीम की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर पहुंची, तो सबके होश उड़ गये। लॉज के कमरे के अंदर पति-पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर मिली, जबकि दोनों बच्चों की लाश बिस्तर पर पड़े मिले। घटना की जानकारी के बाद कांकेर एसपी शलभ सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पुलिस की जांच में पति-पत्नी के फंदे पर लटके लाश के हाथ रस्सी से बंधे हुए मिले हैं। वहीं बच्चों के मुंह से झाग निकला हुआ मिला है।

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि पुलिस फिलहाल घटनास्थल से साक्ष्यों को जुटाकर इस घटना की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया इस पूरे घटनाक्रम में पहले बच्चों को जहर देकर हत्या करने के बाद पति पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की पुष्टि हो रही है। पति-पत्नी के हाथ बंधे होने पर एसपी ने सुसाईड करने से पहले एक दूसरे का हाथ बांधने के बाद फांसी लगाने की आशंका जताई है, ताकि तड़पने के दौरान कोई भी जिंदा बचने की कोशिश ना कर सके।

फिलहाल पुलिस इस पूरे घटना के कारणों की तफ्तीश कर रही है कि आखिर रायपुर में रहने वाले इस परिवार ने आखिर कांकेर में ही आकर लॉज के कमरे में इस घटना को अंजाम क्यों दिया ? क्या इस घटना से रायपुर और कांकेर के कोई तार जुड़े हुए है ? जिसके कारण परिवार ने रायपुर की जगह कांकेर आकर पूरे परिवार को खत्म करने का फैसला लिया ? ये वो सवाल हैं जिसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है, ताकि घटना के असल कारण सामने आ सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close