लिंगियाडीह में पकड़ाया रेत का खजाना..संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई..7 को थमाया गया नोटिस .3 कारोबारियों ने जमा किया भारी भरकम पेनाल्टी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

.

Join Our WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर—खनिज विभाग,राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने व्यापक स्तर पर रेत माफियों के खिलाफ व्यापक स्तर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने लिंगियाडीह क्षेत्र से 2800 घनमीटर से अधिक रेत बरामद किया है। खनिज विभाग केउप संचालक डॉ.दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि संयुक्त टीम को 15 अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई के सफलता मिली है। 
 
              मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिले के रेत माफियों में खलबली बरकरार है। खनिज, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने लिंगियाडीह क्षेत्र के 15 अलग अलग स्थानों पर धावा बोला। कुल 28 सौ घनमीटर से अधिक रेत का खजाना बरामद किया।
 
         खनिज विभाग उप संचालक डॉ.मिश्रा ने बताया कि खनिज अमला की टीम ने लिंगियाडी क्षेत्र का मौका जांच किया था। इस दौरान लगभग 15 अलग अलग ठिकानों में अवैध रेत का अवैध भण्डार पाया गया। कार्रवाई के दौरान कुल 07 लोगो को मौके पर ही भण्डार किए गए रेत की वैधता को लेकर नोटिस जारी किया। कुल 4 लोगों  ने 1164 घन मीटर अवैध भण्डारण करना कबूल किया। वहीं तीन लोगों से 2 लाख 23 हजार रूपए जमा कराया गया।
 
                  खनिज अधिकारी के अनुसार जब्त किये गये बाकी 1700 घन मीटर रेत नियमानुसार आवश्यक राशि जमा कराने के बाद शासकीय निर्माण कार्य में उपयोग के लिए नगर निगम और शासकीय काम करने वाले ठेकेदारों को दिया जाएगा।
 
                                  जानकारी देते चलें कि इसके पहले भी लिंगियाडीह और राजकिशोर नगर क्षेत्र में खनिज, राजस्व और पुलिस के संयुक्त टीम ने 2100 घन मीटर रेत का भण्डार जब्त किया था। खनिज विभाग ने बरामद रेत को शासकीय निर्माण कार्य में उपयोग के लिए नगर निगम के हवाले किया है।
 
अभी और तेज होगी कार्रवाई
 
        खनिज विभाग उपसंचालक डॉ.डी.के मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई को और व्यापक किया जाएगा। पुलिस और राजस्व अमले के साथ खनिज विभाग की टीम को लगातार खबरे मिल रही है। रणनीति के तहत  रेत के अवैध कारोबारियों को ना केवल पकड़ा जाएगा। बल्कि सख्त कार्रवाई भी होगी। 
 
लिंगियाडीह मं 214 मिली रेत
  
              अतिरिक्त तहसीलदार राजकुमार साहू ने बताया कि संयुक्त टीम ने लिंगियाडीह के अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। अकेले लिंगियाडीह में कुल214 हाइवा रेत बरामद हुआ है। जबकि जूना बिलासपुर में 100 ट्रैक्टर रेत जब्त किया गया है।
close