आदिवासी समाज ने देश को किया गौरवान्वित ..चैयरमैन अटल ने कहा..बीच पाकर गर्व का हो रहा अहसास..माटी पुत्रों ने हमेशा निभाया साथ

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
 बिलासपुर—–आदिवासी समुदाय छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहचान है। देश के विकास में आदिवासी समाज की भूमिका हमेशा अहम् रही है। देश की धर्म कला संस्कृति के विकास में बिना आदिवासी समाज की चर्चा हुए हर काम अधूरा है। आज आदिवासी समाज के बीच पहुंचकर उन्हें अपार खुशी मिल रही है। यह बातें मंत्री और पर्यावरण मण्डल चैयरमैन अटल श्रीवास्तव ने सीपत में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में कही। चैयरमैन ने कहा देश के विकास में आदिवासियों के योगदान को किसी भी मंच पर किसी भी सूरत में कमतर नहीं आंका जा सकता है।
          सीपत स्थित ग्राम बसहा में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन  आयुष स्वास्थ्य के बैनर तले किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री पर्यावरण चैयरमैन अटल श्रीवास्तव ने शिरकत किया और सम्मेलन को संबोधित किया। मंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि सीपत में आदिवासी समाज एकत्रित हुआ है। आदिवासी समाज के बीच आकर गर्व महसूस कर रहा हूं। आदिवासी समाज की जीवन शैली ने हमेशा दूसरे समाज को हमेशा सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। सच तो यह है कि आदिवासी समाज ने ही जन जंगल और जमीन को संरक्षित कर देश के विकास में आमूल चूल योगदान दिया है।
                  वनांचल में पाई जाने वाली जड़ी बूटियां और आयुर्वेदिक पौधे औषधियों की सबसे अच्छी पहचान आदिवासी जीवन को है। हमें इस बात को गंभीरता से समजना होगा। मैं देख रहा हूं कि आयुर्वेदिक विभाग के बैनर तले आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेला और सियान जतन क्लिनिक का लाभ आज ग्राम वासियों को मिल रहा है।  इसके लिए आयोजक मण्डल को बधाई है।
                अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार वनवासियों और आदिवासियों के हित में लगातार काम कर रही है। ग्राम बसहा तीसरी बार आया हूँ। आपके समुदाय का स्नेह कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार को हमेशा मिला है। इसके लिए आभार भी जाहिर करता हूं। और आने वाले समय में सहयोग की उम्मीद करता हूं।उम्मीद करता हूं कि स्वास्थ्य मेले के साथ आदिवासी हुनर का लाभ क्षेत्र की जनता को हमेशा मिलता रहेगा।
        सम्मेलन को ओमप्रकाश उइके, मोहन पावले, देवराज सिंह, रामकली सोरठे-जनपद सदस्य आदि ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि को आयुर्वेदिक अधिकारी यसपाल धु्व और डॉ.राजेश दुबे ने बताया कि 307 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.राजेश दुबे, सतपाल राज, चरण सिंह उइके, हेमलता उइके, रंजीत पोर्ते, प्रभु सिंह, जगमोहन सिंह, जनकराम सोरठे ने शिरकत किया। अटल श्रीवास्तव ने गोंड़वाना समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने का वादा किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close