आदिवासी समाज ने दिखाई 32 प्रतिशत की ताकत..कहा..हमें चाहिए आदिवासी मुख्यमंत्री    

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज ने विशाल रैली निकालकर उत्सव मनाया। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आदिवासी समाज के नेताओं ने शासन को मांग पत्र दिया। आदिवासी नेता रमेश चन्द्र श्याम ने कहा कि जब झारखण्ड में आदिवासी मुख्यमंत्री बन सकता है। तो फिर छत्तीसगढ में क्यों नहीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                विश्वआदिवासी दिवस पर विशाल रैली के साथ आदिवासी समाज के नेता और कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्याम ने प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग की। रमेश चन्द्र ने बताया कि26 प्रतिशत आदिवासी आबादी वाले झारखण्ड में आदिवासी मुख्यमंत्री है। जबकि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की संख्या 32 प्रतिशत है। इसलिए छत्तीसगढ़ में भी आदिवासी मुख्यमंत्री होना चाहिए।

                 श्याम ने एक सवाल के जवाब में बताया कि मुख्यमंत्री पद पर योग्य लोग ही बैठते हैं। इस बात को हम अच्छी तरह से जानते हैं। योग्य आदिवासी लोग ही सदन में चुनकर जाते हैं। इसलिेए आदिवासियों को भी मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलना चाहिए।

https://m.youtube.com/watch?v=K3yWiKJuxg4
TAGGED:
close