अमर शहीद दीपक को जिंदल एयर स्ट्रीप पर दी गयी श्रद्धांजलि..ला़डले का लगाया गया जयघोष ..सपूत को नम आखों से दी गयी अंतिम विदाई

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर—-बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान  माओवादी के साथ मुठभेड़ में शहीद जांजगीर-चाम्पा जिला निवासी शहीद दीपक भारद्वाज का पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ गृहग्राम लाया गया। सरगुजा जिला निवासी शहीद आरक्षक रमाशंकर पैकरा का भी पार्थिव शरीर  हेलीकॉप्टर से सम्मान के साथ गृहग्राम पहुंचा। 
 
              अमर जवान दीपक भारद्वाज का पार्थिव शरीर जगलदलपुर से हेलीकाफ्टर से जिन्दल एयर स्ट्रिप लाया गया। मौके पर रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम भिजवाने की समुचित व्यवस्था मौके पर मौजूद होकर स्वयं एसपी संतोष सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने किया।
 
                जैसे ही पार्थिव शरीर को लेकर हेलीकॉप्टर जिंदल एयर स्ट्रीप पर लैंड किया। चारों दिशाएं अमर जवान के नाम से गूंज उठा। पुलिस सुरक्षा के बीच शहीद दीपक भारद्वाज के पार्थिव शरीर को हेलीकाफ्टर से उतारा गया। इसके बाद हेलीकॉप्टर शहीद आरक्षक रमाशंकर पैकरा के पार्थिव शरीर को लेकर दरिमा एयर स्ट्रीप अंबिकापुर के लिए रवाना हो गया।
 
             जिंदल एयर स्ट्रीप पर शहीद दीपक भारद्वाज अमर रहे के नारों के साथ पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल, विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस रायगढ़ अभिषेक वर्मा ने पुष्पचक्र अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। 
 
             इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को एसडीओपी चंद्रपुर भवानी शंकर खुंटिया, आरआई अमरजीत खुंटे व स्टाफ सड़क मार्ग से ग्राम पिहरीद, मालखरौदा के लिये रवाना हुए। जहां शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
 
TAGGED: ,
close