Nightmare: लगातार बुरे सपने से हैं परेशान? ये आसान ज्योतिषीय उपाय दिला सकते हैं आपको चैन की नींद

Shri Mi
3 Min Read

रात को सोने के बाद सपने आना एक आम बात है। सपने किसी भी तरह के हो सकते हैं। कई बार हमें बहुत अच्छे और सुखद सपने आते हैं, लेकिन कई बार बेहद डरावने सपने दिखाई देते हैं। वहीं कई लॉगिन को बार-बार बुरे सपने आते हैं, जिससे उन्हें अच्छी नींद लेने में मुश्किल होती है। कई लोगों को डरावने सपने आते हैं।बुरे सपने (How Can I Stop My Nightmares?) न केवल आपको रात में जगाते हैं बल्कि जब आप अपनी आंखें बंद करते हैं तो डरावनी चीजें दिखाई देती हैं। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक बुरे सपने आने के कई कारण हो सकते हैं। शास्त्रों में बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। आज हम आपको इन्हीं उपायों (Remedies for Bad Dreams in Astrology) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निद्रा देवी को नींद की देवी कहा जाता है इसलिए सोने से पहले निद्रा देवी के मंत्रों का जाप करना चाहिए। यदि आपको बुरे स्वप्नों के कारण नींद नहीं आ रही है तो प्रतिदिन रात को सोने से पहले निद्रा देवी के निम्न मंत्र का जाप करें- वाराणस्यां दक्षिणे तु कुक्कुटो नाम वै द्विज:। तस्य स्मरणमात्रेण दु:स्वपन: सुखदो भवेत्।।

ज्योतिषियों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को रात में डरावने सपने आते हैं तो उसे सोते समय अपने सिरहाने के नीचे पीपल के पेड़ की एक छोटी सी जड़ रखनी चाहिए। साथ ही ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 5 बार जाप करें। यह बुरे और डरावने सपनों को रोक सकता है।

ॐ नमः शिवाय का जाप करें

अगर आपको रात में अचानक नींद में कुछ ऐसा दिखाई दे जो बहुत ही डरावना हो और आपको नींद ना आए तो आपको महादेव के इस मंत्र – “ॐ नमः शिवाय” का जाप करना (Remedies to Overcome Nightmares) चाहिए। इस मंत्र का 11 बार जाप करने से अशुभ स्वप्नों से मुक्ति मिलती है।

ऊँ नमः शिवं दुर्गा गणपतिं कार्तिकेयं दिनेश्वरम् ।
धर्म गंगां च तुलसीं राधां लक्ष्मीं सरस्वतीम ॥
नामान्येतानि भद्राणि जले स्नात्वा च यो जपेत ।
वांछितं च लभेत सोऽपि दुःस्वप्नः शुभवान् भवेत् ॥

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close