दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में ट्रक ने 5 लोगों को कुचला, 3 की मौत और 2 लोग घायल
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
आपको बता दें कि घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
यह हादसा उस समय हुआ जब एक कैंटर ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बेघर थे और फुटपाथ पर सो रहे थे। इसी दौरान सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक आया और उन्हें कुचल दिया।
हादसे की सूचना सुबह 4.56 बजे पीसीआर को मिली। आरोपी ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
तीनों मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनकी पहचान 35 वर्षीय मुस्ताक और 36 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई है।
–आईएएनएस
आरके/एसकेपी