TS बाबा के ट्वीट पर सरगर्मी..BJP ने कहा- आपके कंधे पर रखकर चलाया गया था,वादे का बंदूक,खुलकर बोलिए

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के ट्वीट को लेकर मंगलवार को दिन भर सियासी सरगर्मियां तेज रही। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने शर्मिंदा होने की बात लिखी थी। उन्होंने जन घोषणा पत्र के संयोजक और स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा था –
“सभी बेरोज़गार,शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूँ। जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं।यही विश्वास दिला रहा हूँ कि सरकार प्रयास कर रही है। हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे।”

Join Our WhatsApp Group Join Now

इधर भाजपा ने सिंहदेव पर चुटकी लेते हुए ट्वीटर पर लिखा है…. @TS_SinghDeo जी। आपका शर्मिंदा होना उचित है। आप भले इंसान हैं लेकिन, ज़ुल्म को चुपचाप सहना भी ज़ुल्म है। मंत्री बने रहने के लिए आप धोखा देने वाले की धौंस न सहें। वादों का बंदूक़ आपके कंधे पर रख कर ही चलाया गया था। खुल कर बोलिये। युवाओं से न्याय कीजिए। इतिहास क्षमा कर देगा आपको।

वही IAS अफसर से भाजपा नेता बने ओपी चौधरी ने भी ट्वीट कर मंत्री सिंहदेव सहित कांग्रेस पर चटकारे लिये हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है..धन्यवाद !आपने शर्मिंदा होने की संवेदनशीलता तो कम से कम दिखाई| जब जय शर्मिंदा हैं,तो वीरू इस्तीफा क्यों नहीं दे देते,क्योंकि भारतीय संविधान में कैबिनेट के सामूहिक उत्तरदायित्व का सिद्धांत है|कैबिनेट के किसी सदस्य का बयान पूरे कैबिनेट और सरकार का बयान होता है|

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close