दिल्ली से लौटने पर सीएम भूपेश बघेल का गर्मजोश स्वागत,वहीं TS सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ वापस आकर कहा-अंतिम निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री के फार्मूले को लेकर कई दिनों से चल रही सरगर्मी के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधायक -मंत्रियों के साथ राजधानी रायपुर वापस लौट आए ।इसके बाद शाम की फ्लाइट से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव रायपुर वापस लौटे। भूपेश बघेल ने जहां रायपुर आने के बाद अगले हफ्ते राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की बात दोहराई । वही हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए टी एस सिंह देव ने कहा कि हाईकमान से पूरी बात – पूरे मन से हो गई है। अब अंतिम निर्णय उनके पास सुरक्षित हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह खबर पिछले 2 दिनों से लगातार चल रही है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री के मुद्दे को लेकर हलचल मची हुई है। शुक्रवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चली मैराथन मीटिंग के बाद इस मामले में तस्वीर साफ होती नजर आई।इसके बाद मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर को विशेष विमान से अपने साथी विधायक और मंत्रियों के साथ रायपुर लौटे। हवाई अड्डे में उनका गर्मजोश स्वागत किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात दोहराई कि राहुल गांधी के साथ विकास के साथ ही प्रशासनिक मुद्दों पर बात हुई है। विकास के मॉडल को देखने के लिए राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान और स्वागत सत्कार के बाद यह संदेश गया है कि छत्तीसगढ़ के नेतृत्व को लेकर चल रही सरगर्मी अब थम गई है।इधर शाम की फ्लाइट से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव राजधानी रायपुर लौट आए। हवाई अड्डे में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। जाहिर सी बात है हवाई अड्डे में पत्रकारों ने उनसे भी इस मुद्दे पर कई सवाल किए और जानना चाहा कि पूरे मामले में उनका क्या कहना है। मुख्य सवाल के जवाब में टी एस सिंहदेव ने कहा कि हाईकमान के साथ पूरी बात हुई है। उनसे पूरे मन से चर्चा हुई है और हमने उनकी भी मंसा जानी है। हाईकमान के साथ पूरी बात होने के बाद अब अंतिम निर्णय उनके पास सुरक्षित हैं ।

उन्होंने कहा कि कुछ उलझने भी होती हैं, कुछ बातें रहती हैं जिसमें समय लगता है। जब उनसे पूछा गया कि मंत्री विधायक कर कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलने जैसी कोई बात नहीं है और आपका कहना है कि अंतिम निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है। ऐसे में अलग-अलग चीजें क्यों नजर आ रही है..? इसके जवाब में टी एस सिंह देव ने कहा कि बगीचे में जितनी फूल इतनी सुंदरता…..।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close