TS सिंहदेव ने जताई उम्मीद – जल्द खत्म होगा मौसम की बेरुखी का दौर,सरगुजिया अपनापन ने दी नई ऊर्जा

Shri Mi
3 Min Read

उदयपुर।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भारत की स्वतंत्रता के 75वीं जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र अम्बिकापुर में “आज़ादी गौरव पदयात्रा” का शुभारंभ किया।श्री सिंहदेव ने आजादी गौरव पदयात्रा में क्षेत्रवासियों के साथ ग्राम भदवाही पहुंचकर लोगों से चर्चा की।इस दौरान ग्रामवासियों ने वर्षा की कमी से उत्पन्न हुई अकाल की स्थिति के विषय में बताया, जिसके लिए खेतों में जाकर स्थिति का निरीक्षण किया।

उन्होंने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी गौरव पदयात्रा के दौरान ग्राम खमरीया पहुंचकर ग्रामवासियों के साथ यह उत्सव मनाया।इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को इस पदयात्रा की वजह बताकर स्वाधीनता का महत्व समझाया।मंगलवार को ग्राम रीखी में आजादी गौरव पदयात्रा का अभूतपूर्व उत्साह और आत्मीयता के साथ स्वागत हुआ।इस पदयात्रा में शामिल हर ग्रामवासी आजादी की 75वीं जयंती पर पूरे उमंग के साथ हाथ में तिरंगा ध्वज लिए आगे बढ़ रहा है।ग्राम सलका में आजादी गौरव पदयात्रा पूरी कर आगे बढ़ते हुए मार्ग में बहन रजनी दास जी मिलीं। उन्होंने बड़े स्नेह के साथ कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया, उनके स्नेहभाव, सरगुजिया अपनापन और आत्मीयता ने मुझे इस पदयात्रा के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान की है।

इसके अलावा अन्य ट्वीट में सिंहदेव ने कहा कि मानसून मंगलमयी हो!गौरव पदयात्रा – शानदार बरसात के साथ, उम्मीद है कि मौसम की बेरुखी का दौर जल्द खत्म होगा।
किसान और कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता पूरे जोश और जज्बे के साथ जिस देशप्रेम की भावना से इस बारिश में भी कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे वह अतुनलीय है।स्वतंत्रता दिवस के 75वर्ष पूर्ण होने पर आजादी गौरव यात्रा के अंतिम पड़ाव में उदयपुर के अमर शहीद वीर नारायण सिंह चौक पहुंचकर शहीद वीर नारायण जी को श्रद्धांजलि दी व उनके बलिदान को नमन किया।

इस दौरान उदयपुरवासियों से भेंट कर उन्हें आदिवासी दिवस की बधाई दी।इस पदयात्रा के आरंभ से समापन तक शामिल रहे रीखी के चौथी कक्षा के छात्र मनोहर दास ने 10 वर्ष की कम आयु में जिस ऊर्जा और राष्ट्रप्रेम का उदाहरण प्रस्तुत किया है उसे मेरा सलाम।इसके साथ ही पदयात्रा में शामिल रहे प्रत्येक व्यक्ति के योगदान को मैं प्रमाण करता हूं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close