Bajrand Dal बैन मामलें में TS Singhdeo ने दिया बड़ा बयान

Shri Mi
2 Min Read

क्या छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगेगा? के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव(TS Singhdeo) का कहना है कि यह किसी एक दल के बैन लगाने की बात नहीं बल्कि वह सभी दल जो कानून व्यवस्था को बिगाड़ते हैं उन पर अंकुश लगाने की जरूरत है।  मंत्री टी एस सिंह देव(TS Singhdeo) ने साफ तौर कहा कि किसी भी पार्टी या दल के बैन लगाने की बात सही नहीं, बल्कि हर उस दल पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जो कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

टी एस सिंह देव (TS Singhdeo) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए न्यायालय ने खुद मामले में संज्ञान लेकर हेट स्पीच को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में साफ है कि किसी एक दल धर्म या पार्टी की बात नहीं बल्कि जो भी दल कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने के उल्लेख के विरोध में बजरंग और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के भगत सिंह चौक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया। इस दौरान उन्होंने चौक में लगा कांग्रेस का पोस्टर भी फाड़ा।

इसको लेकर उनकी पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बजरंग दल के जिला संयोजक रवि बड़वानी ने कहा कि इसके और इस मामले में मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में आने वाले दिनों में प्रदेशभर में इसी तरह का उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भगत सिंह चौक के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close