पार्टी ने कभी ढाई-ढाई साल की बात नहीं की…TS सिंहदेव बोले–टीम का हर खिलाड़ी बनना चाहता है कप्तान…उधर कई मंत्री – विधायकों के दिल्ली रवाना होने की खबर

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के ढाई -ढाई साल के कार्यकाल को लेकर अभी भी चर्चाएं थमी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दिल्ली में कहा कि पार्टी ने कभी ढाई- ढाई साल की बात नहीं की थी। उन्होंने यह भी कहा कि टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है और लोगों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा होती है।टीएस सिंह देव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कf पार्टी ने ढाई साल की बात कभी नहीं कहीं। यह बात मीडिया में आती रही और मीडिया में यह अनुमान लगाया जाता रहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद जब मुख्यमंत्री का चयन किया गया था, तब क्या ऐसा कोई फार्मूला था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया ने जो बात उठाई थी वह आज तक चलती आ रही है। पार्टी ने कभी नहीं कहा कि ढाई साल का फार्मूला था। इस प्रकार की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसको क्या काम करना है …..यह हाईकमान तय करते हैं और वह जिम्मेदारियां हम लोग निभाते हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी के सवाल पर टी एस सिंहदेव ने कहा कि टीम में खेलने वाला खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है । उन्होंने कहा कि कोई पद फिक्स नहीं रहता । वर्षों तक भी पद पर रह सकता है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धाएं होती हैं। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जो पार्टी हाईकमान का निर्देश होगा करेंगे।

उधर छत्तीसगढ़ के कुछ मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली रवाना होने की भी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो हाईकमान के सामने अपनी बात रखने की तैयारी में मंत्री और विधायकों ने दिल्ली कूच किया है।।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close