PHOTO -TS सिंहदेव का वाहन दुर्घटना ग्रस्त, कोई आहत नही, सभी सुरक्षित

बिलासपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिह देव के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। यह हादसा उस समय हुआ जब टी एस सिंह देव अपने काफिले के साथ रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रहे थे। हादसे में किसी को भी चोट नहीं पहुंची है और सभी सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव शुक्रवार को अकलतरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रहे थे । रायपुर बिलासपुर रोड में दामाखेड़ा से नांदघाट के बीच उनके काफिले के सामने रांग साइड से आगे अचानक एक स्कूटी सवार आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में पायलट वाहन को अचानक काटना पडा।
इसके ठीक पीछे चल रही टी एस सिंह देव की गाड़ी का भी संतुलन बिगड़ गया। पंकज सिंह ने बताया कि संकलन बिगडने के साथ ही टीएस सिंह देव की गाड़ी डिवाइडर पार कर दूसरी साइड तक पहुंच गई। इसके बाद वाहन के दोनों टायर फट गए। गनीमत यह थी की दूसरी ओर से कोई भी गाड़ी नहीं आ रही थी।
ड्राइवर ने बड़ी कुशलता के साथ वाहन को संभाला और बड़ा हादसा टल गया। हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है। सभी सुरक्षित हैं। हादसे का टी एस सिंहदेव के काफिले की दूसरी गाड़ियों पर कोई असर नहीं हुआ। खबर है कि इसके बाद टी एस सिंह देव दूसरी गाड़ी से अकलतरा की ओर रवाना हो गए।