ड्रग्स इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पाने का मौका, 1.2 लाख से ज्यादा सैलरी, करें अप्लाई

Shri Mi
3 Min Read

Telangana Drugs Inspector Recruitment 2022: तेलंगाना पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से ड्रग्स इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. Drugs Inspector के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू अभी नहीं शुरू हुई है. इसमें आवेदन ऑनलाइन आयोजित की गई है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार TSPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट- tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

ड्रग्स इंस्पेक्टर के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 05 जनवरी 2023 तक का समय दिया गया है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

TSPSC DI Recruitment ऐसे करें अप्लाई

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Information for Students के लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद Telangana Drugs Inspector Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  4. अब Apply Online के ऑप्शन पर जाएं.
  5. अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स जैसे मोबाइन नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन कर लें.
  6. रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  7. इसमें आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें.

Telangana Drugs Inspector Recruitment 2022 नोटिफिकेशन यहां देखें.

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस देना जरूरी है. इसमें सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 200 रुपये जमा करने होंगे. वहीं एग्जाम फीस के तौर पर 120 रुपये देने होंगे. इस वैकेंसी में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदावरों को सैलरी के तौर पर 51,320 रुपये से 1,27,310 रुपये तक मिलेगी. इसके अलावा कई तरह के सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास फार्मेसी में डिग्री होनी चाहिए या फार्मास्युटिकल साइंस या Pharm.D या क्लिनिकल में विशेषज्ञता के साथ चिकित्सा एक विश्वविद्यालय से फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.वहीं, ड्रग्स इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 44 साल से कम होनी चाहिए. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close