लम्बित DA-12 % लंबित है मंहगाई भत्ता,CG को केंद्र से मिले 3974.82 करोड़ रुपये – लंबित मंहगाई भत्ता जारी करें सरकार

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को केंद्र से 3974.82 करोड़ रुपये मिला है, अतः छत्तीसगढ़ सरकार लंबित मंहगाई भत्ता को तत्काल जारी करें। छत्तीसगढ़ में सबसे कम महंगाई भत्ता मात्र 22% ही कर्मचारियो को दिया जा रहा है, महंगाई की मार कर्मचारियों पर भारी पड़ रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञात हो कि दिनांक 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल निष्पक्ष बेनर व सामुहिक नेतृत्व में किया गया था।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा चर्चा के लिए आमंत्रित करने पर कर्मचारियों व शिक्षकों का पक्ष प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में रखा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close