कलेक्टर समेत बीस लोग कोरोना संक्रमित

Chief Editor
2 Min Read

बेमेतरा।बुधवार को जिले में 20 नए कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई। कलेक्टर बंगले से कलेक्टर समेत दो कोरोना पॉजिटिव निकले।जिसे मिलाकर अब यहां एक्टिव के 370 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा के शहरी क्षेत्र से नयापारा से एक, देवगांव से एक,वार्ड 15 से एक, कलेक्टर निवास से 2, वार्ड नंबर 1 ,वार्ड 16 से 2 नए केस निकले हैं जिले में अब तक कुल 3339 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जिनमें से 1013 होम आइसोलेशन में रहकर उपचार कर आए हैं तो 1920 मरीज अस्पताल में रहकर ठीक हुए हैं।जानकारी के अनुसार कोविड-19 सेंटरों में बैड़ जरूर खाली है लेकिन ठंड के दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। बेमेतरा जिले के कलेक्टर शिव अनंत पायल भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं।अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आने वालों को करोना जांच कराने की सलाह दी है। कलेक्टर के क्वारंटाइन होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कलेक्ट्रेट में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी दहशत में आ गए हैं। गौरतलब है कि बेमेतरा जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल कोरोनावायरस पॉजिटिव हुए थे ,इसके अलावा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमित हुए थे।CGWALL न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
close