Twitter पर मुकाबला जारी : अब डॉ रमन ने लिखा- “भूपेश बघेल जी बस क़र्ज़ लेने की कला जानते हैं”

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।विज्ञापन के पैसे को लेकर CM और पूर्व CM आज twitter पर आमने सामने हो गए।जहां डॉ रमन ने कहा कि ढाई साल में सरकार ने 2 अरब से अधिक रूपये सिर्फ चेहरा चमकाने में खर्च कर दिये तो इसके जवाब में भूपेश बघेल ने भी निशाना साधते हुए कहा था कि आपके चेहरा चमकाने का पैसा भी हम ही चुका रहे है। अब से कुछ देर पहले डॉ रमन ने फिर ट्वीट कर कहा कि – भूपेश बघेल जी बस ‘कर्ज’ लेने की ‘कला’ जानते हैं!छत्तीसगढ़ पर करीब ₹77000 करोड़ का कर्ज हो गया है, 2018 तक कर्ज सिर्फ 39 हजार करोड़ था। जो मात्र ढाई साल में 2 गुना हो गया।इसी रफ्तार से कर्ज लेते रहे तो 5 साल पूरे होने तक यह सरकार 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले लेगी।सोचिए! कर्ज की किश्त और ब्याज पर इस साल 10 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान होना है।जो पहले केवल 3 हजार 500 करोड़ रुपए था। ब्याज ही पहले से 3 गुना से अधिक हो गया है।कर्ज लेने की यही गति रही तो ढाई साल बाद हर छत्तीसगढ़वासी (महिला, बच्चे, बुजुर्ग) सब पर लगभग ₹46000 का कर्ज होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close