Twitter Reactions:पढ़िए गौतम गंभीर के रिटायरमेंट पर कुछ यह बोले दिग्गज खिलाड़ी

Shri Mi
4 Min Read

नई दिल्ली-साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच गुरुवार से फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाने वाला रणजी मुकाबला गौतम गंभीर के शानदार क्रिकेट करियर का अंतिम मैच होगा। भारत के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे मैच खेलने वाले गौतम गंभीर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ओर से रिटायरमेंट की घोषणा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों और क्रिकेट दिग्गजों की ओर से काफी सारे विदाई संदेश मिल रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर के रिटायरमेंट के बाद कहा आपके शानदार करियर के लिए बहुत सारी बधाई! आपने विश्व कप जिताने में बेहद खास रोल अदा किया, आपके साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव खास रहा.. जीवन की अगली पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

धवन ने गंभीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘देश के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार गौतम गंभीर को विदाई। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं गौती भाई।’

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के संन्यास के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘यह एक शानदार सफर रहा है। देश ने आपके साथ कुछ यादगार पल जिए हैं। आपने जिस तरह से खेल को खेला, आप उस पर काफी गर्व महसूस कर सकते हैं।’

क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को विदाई देते हुए लिखा, ‘आपके आगे के जीवन के लिए अच्छे भाग्य, ताकत और खुशी की कामना करता हूं।’

क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने लिखा, ‘मैं रिटायरमेंट्स पसंद नहीं करता, खासकर उन लोगों के, जिनकी मैं काफी सराहना करता हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से कहा, ‘आपकी दूसरी पारी के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

आईपीएल की टीम केकेआर ने गंभीर को विदाई देते हुए लिखा, ‘यादों के लिए शुक्रिया गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)। आपकी जिंदगी की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं।’

आईपीएल में खेलने वाली टीम मुंबई इंडियन्स ने गंभीर के रिटायरमेंट पर लिखा, ‘हैपी रिटायरमेंट, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close