लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों ने कुछ दिनों पहले ही दिया था घटना को अंजाम,दोनों को भेजा गया जेल

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।सिटी कोतवाली पुलिस ने राह चलते महिला से लूटपाट के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि 15 दिसंबर को रात्रि 7:30 बजे पीड़िता सुषमा मेन उम्र 66 साल रिक्शा से ज्वाली नाला होते हुए पुराने बस स्टैंड की तरफ जा रही थी । तेलीपारा स्थित मेडिकल कामप्लेक्स  के सामने पहुंची तभी  नीले रंग की एक्टिवा पर सवार होकर दो लड़के गोद में रखे बैग को झपट्टा मारकर फरार हो गए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

     मामले में पीड़िता सुषमा बेन ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अपराध दर्ज कराया । सुषमा ने अपने रिपोर्ट में बताया कि रिक्शा में सवार होने के दौरान बैग उसके गोद में रखा था। काले रंग के बैग में सोने के टॉप्स रिंग चांदी की बिछिया आधार कार्ड वोटर आईडी और परिचय पत्र था। आरोपियों ने चलती एक्टिवा से गोद से काले रंग का बैग लेकर फरार हो गए ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से आरोपियों को पता सजी की।  2 संदिग्धों को  हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । तालापारा निवासी  याकूब और भोला  पिता  शरीफ खान  और साहिल उर्फ बाबा  पिता अयूब खान  ने पूछताछ के दौरान  लूटपाट की घटना को अंजाम देना बताया।  पुलिस ने आरोपियों के पास से  काले रंग के बैग में रखे सोने के टॉप्स चांदी की बिछिया आधार कार्ड वोटर कार्ड परिचय पत्र को बरामद कर लिया है  आरोपियों को  न्यायालय में पेश करने के बाद  जेल भेज दिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close