IPL पर आनलाइन सट्टा लगाते 2 सटोरिए गिरफ्तार..पुलिस की संयुक्त कार्रवाई..टीवी,मोबाइल,नगद बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- तोरवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर देवरीखुर्द स्थित किराना दुकान में आईपीएल पर सट्टा लगाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास नगद समेत अन्य सामान को जब्त किया गया है। सटोरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  पुलिस कप्तान के निर्देश पर एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप, सीएसपी निमैेष बरैया के मार्गदर्शन में तोरवा पुलिस ने आईपीएल पर आन लाइन सट्टा खिलाते दो आरोपियों को धर दबोचा है।

                पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि देवरीखुर्द स्थित प्रदीप किराना में आनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने धावा बोलकर दो लोगों को धर दबोचा। दोनो टीवी के सामने छक्का चौका और विकेट पर आनलाइन सट्टा काट रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने का भी प्रयास किया। लेकिन किसी की नहीं चली। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के समय चेन्नई सुपर किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा था।

                      पुलिस ने मौके से नगदी बीस हजार रूपयों के अलावा सट्टा पट्टी, दो मोबाइल और एक टीवी को जब्त किया है। पकड़े गए दोनों टोरिए प्रदीप कुमार रायकेश और विकास ऊर्फ विक्की हरजानी के खिलाफ जाआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज गिरफ्तार किया है।

                     

close