वैक्सीनेशन के बाद दो बच्चों की मौत…सरकार ने दिया जांच आदेश…पांच सदस्यी विशेषज्ञ टीम करेगी जांच..पेश करेगी रिपोर्ट
दो बच्चों की मौत...डायरेक्टोरेट ने दिया जांच का आदेश
बिलासपुर–राज्य शासन ने कोटा स्थित पटैता के कोरीपारा में वैक्सीनेशन के बाद दो बच्चों की मौत को गंभीरता से लिया है। संचालनालय ने आदेश जारी कर विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम को जांच का आदेश दिया है। संचालनालय से जारी आदेश में बताया गया है कि पांच सदस्यीय टीम पटैता स्थित परिजनों से मुलाकात और स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क के साथ जिला का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेगी।
राज्य शासन के संचालनालय स्वास्थ्य विभाग ने पटैता निवासी दो बच्चों की वैक्सीनेशन के बाद मौत को गंभीरता से लिया है। विभाग ने पांच सदस्यीय एक्सपर्ट टीम का गठन किया है। टीम को कहा गया है कि 2 सितम्बर को जिले का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार पेश करे। टीम में संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग डॉ.जेपी आर्या. उप संचालक टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी आर भगत, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शैलेन्द्र अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय रायपुर डॉ.निलय मजुमदार और एसआरटीएल डब्लूएचओ रायपुर डॉ. प्रवीण पटाले को शामिल किया गया है।
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं से जारी आदेश में निर्देश दिया गया है कि सभी सदस्य विस्तृत जानकारी के साथ रिपोर्ट संचालक कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।