Bastar में दो अंग्रेजी माध्यम कालेज,पढिए संभाग स्तरीय छात्रावासी सम्मेलन में CM की घोषणा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल द्वारा संभाग स्तरीय छात्रावासी सम्मेलन में की गई घोषणाए।जिनमेनवीन शास. महाविद्यालय बस्तर का नामकरण “माँ. गंगादई शास. महाविद्यालय बस्तर” के नाम से किये।शा. बालक उ.मा.वि. नारायणपुर, जिला- नारायणपुर का नामकरण “टायगर ब्वॉय चेन्दरू मण्डावी” शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर,जिला- नारायणपुर के नाम से किये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शासकीय महाविद्यालय आवापल्ली जिला-बीजापुर का नामकरण आदिवासी “कोई आंदोलन” के नेतृत्वकर्ता वीर नांगूल दोरला” शासकीय महाविद्यालय१आवापल्ली जिला- बीजापुर के नाम से किये ।शा. कन्या उ.मा.वि, लोहण्डीगुड़ा, जिला- बस्तर का नामकरण “वीरांगना राजकुमारी चमेली नाग” शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय | लोहण्डीगुडा, जिला- बस्तर के नाम से किये ।

शा. कन्या उ.मा.वि. बारसूर, जिला-दंतेवाड़ा का नामकरण “वीरांगना राजकुमारी 5 मासकदेवी नाग” शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर, जिला-दंतेवाड़ा के नाम से किये ।जिला पुरातत्व संग्रहालय जगदलपुर का नामकरण “शहीद गेन्दसिंह नायक।संभागीय पुरातत्व संग्रहालय जगदलपुर जिला- बस्तर”के नाम से किये ।

जिला नारायणपुर के तहसील ओरछा को राजस्व अनुविभाग का कार्यालय स्थापना की घोषणा किये।संभाग के सभी विकासखंडों में लाइब्रेरी की घोषणा बस्तर में दो अंग्रेजी माध्यम कालेज खोले जाएंगे सभी जिला मुख्यालयों में ई-पुस्तकालय की घोषणा  ।काकतीय कालेज में संचालित एलएलबी पाठ्यक्रम के साथ ही एलएलएम पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा  ।दंतेश्वरी कालेज में छात्रावास की घोषणा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close