ब्रेकिंग खुशखबरी:बिलासपुर से दिल्ली दो फ्लाइट चलेगी, जांच कमेटी ने DGCA को भेजा प्रस्ताव,मार्च में शुरू होने की उम्मीद

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। बिलासपुर से दिल्ली नियमित हवाई सेवा की शुरुआत करीब तय हो गई है। बिलासा हवाई अड्डे का निरीक्षण करने आई जांच टीम ने इस सिलसिले में उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल को प्रस्ताव भेज दिया है। जिसमें बिलासपुर दिल्ली के बीच दो फ्लाइट का प्रस्ताव है। एक फ्लाइट दिल्ली से जबलपुर होकर बिलासपुर आएगी। जबकि दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होकर चलेगी। मार्च के अंतिम हफ्ते में यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। अभी हफ्ते में 4 दिन यह सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। बिलासपुर से दिल्ली के बीच हवाई सेवा की मांग को देखते हुए कमेटी ने यह प्रस्ताव भेजा है।

यह जानकारी हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव ने पत्रकारों को दी । उन्होंने बताया कि बिलासा हवाई अड्डे का निरीक्षण करने आई जांच टीम ने डीजीसीए और एलाइंस एयर को बिलासपुर – दिल्ली फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेज दिया है। बिलासपुर से दिल्ली के बीच हवाई सेवा के लिए अधिक मांग को देखते हुए बिलासपुर से दिल्ली के बीच दो फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें एक फ्लाइट दिल्ली से जबलपुर होकर बिलासपुर आएगी और यह फ्लाइट प्रयागराज होते हुए दिल्ली वापस जाएगी। दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए बिलासपुर आएगी और जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।

सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जांच कमेटी ने यह प्रस्ताव डीजीसीए और एलाइंस एयर को भेजा है। प्रस्ताव के संबंध में जानकारी दी गई है कि एक फ्लाइट सुबह आएगी और दूसरी शाम को पहुंचेगी। मार्च के अंतिम 28 मार्च के बाद के लिए फ्लाइट का समय तय किया गया है। अभी हफ्ते में 4 दिन बिलासपुर दिल्ली के बीच हवाई सुविधा मिल सकेगी। उम्मीद की जा रही है कि समय पर फ्लाइट शुरू हो जाएगी। जांच कमेटी के इस प्रस्ताव का बिलासपुर में व्यापक स्तर पर स्वागत किया जा रहा है। जिसकी मांग वर्षो से की जाती रही है। इस मांग को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की ओर से पिछले ढाई सौ से अधिक दिनों से धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close