घूसखोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

नयी दिल्ली-केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के कथित दो अलग-अलग मामलों में एक दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बुधवार को बताया कि जांच एजेंसी ने नयी दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने के लिए 25 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने जाल बिछाया और कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल की ओर से एक निजी व्यक्ति द्वारा 25 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।उस व्यक्ति की निशानदेही पर सीबीआई ने संबंधित हेड कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गिरफ्तार हेड कांस्टेबल का नाम अजीत शर्मा, जबकि दो निजी व्यक्तियों का नाम राकेश गुप्ता और लाला है।एक अन्य मामले में सीबीआई ने चोरी के एक मुकदमे में सहायता पहुंचाने के नाम पर भजनपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल संजीव कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों को संबंधित अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close